HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*पुराने नए लंबित रोजगार मुआवजा बसाहट एवं पुनर्वास ग्रामों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन चलाया जा रहा है *

*ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति*
*========≈=======================*

*अति आवश्यक सूचना*

संगठन के सभी पदाधिकारियों को मालूम है कि पुराने नए लंबित रोजगार मुआवजा बसाहट एवं पुनर्वास ग्रामों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आंदोलन चलाया जा रहा है ।

भूविस्थापितों के द्वारा विगत 15 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन भूविस्थपितों की मांगों को अभी तक एसईसीएल प्रबंधन की ओर से पहल नहीं कर अनसुना किया गया है ।

ऊर्जाधानी संगठन के पदाधिकारी और भूविस्थापितों ने आंदोलन को विस्तार कर तेज करने का निर्णय लिए हैं ।

आज दिनांक 17 जून 2022 दिन शुक्रवार को विजयनगर व ढुरैना पंचायत संगठन के पदाधिकारी भूविस्थापितों के द्वारा इन ग्रामों में दौरा कर आंदोलन को तेज किया जाएगा ।

अतः आप सभी संगठन के केंद्रीय क्षेत्रीय इकाई व ग्राम इकाई तथा सभी भूविस्थापित सुबह 10 बजे एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के धरना पंडाल पर एकत्रित होकर भूविस्थापितों की एकजुटता का इजहार करें ।

आपका ही

सपुरन कुलदीप
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति