HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला (पी डब्ल्यू) संस्था चालू होने से पहले विवादों में नजर आ रहा है 1 अप्रैल से कोचिंग सेंटर को आरंभ होना था मगर आज 5 अप्रैल हो चुके हैं आखिर इसका जवाब कौन देगा तत्काल शासन प्रशासन को संज्ञा लेने की आवश्यकता है जिससे कोचिंग लेने वाले बच्चे एवं उनके अभिभावक को न्याय मिल सके*

फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला (पी डब्ल्यू) संस्था द्वारा कोसाबाडी चौक के समीप शांति हीरो शोरूम कोसाबाडी चौक कोरबा में एडमिशन ओपन को लेकर बड़ा-बड़ा होर्डिंग लगाया गया है और प्रचार-प्रसार लगातार किया जा रहा है, जिसमें जे ई ई, नीट, फाउंडेशन, मगर असल में धरातल में कुछ और है जो बच्चे पहले एडमिशन ले चुके हैं उनकी क्लासेस 1 अप्रैल से चालू होना था जो कि आज 5 अप्रैल हो चुका है ।

अभी तक शुरुआत नहीं हो पाया है जो की बच्चों को शिक्षा कोचिंग के माध्यम से सही समय पर मिलना चाहिए उनसे बच्चे वंचित हो रहे हैं इससे बच्चों के परिजन परेशान और दीगभ्रमित हो रहे हैं कि यह कोचिंग सेंटर कब ओपन होगा इसको लेकर संस्था के डायरेक्टर के द्वारा सही जवाब बच्चे एवं अभिभावकों को नहीं दिया जा रहा है कोरबा शहर में ढिंढोरा तो बहुत पीटा जा रहा है मगर कब तक बच्चों को कोचिंग का लाभ मिल सकेगा इस ओर कोई ठोस पहल होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिन बच्चों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है उसकी रिकवरी आखिर कैसे बच्चों को मिल सकेगी यह एक सवाल उठना लाजमी है।

वहीं अब आफ लाइन एजुकेशन में रिवॉल्यूशन की तैयारी होना है वही आपको बता दें 8वी 9वी,10वी,11वीं, 12वीं, की कक्षाएं संचालित होनी है स्लोगन तो बहुत बड़ा-बड़ा लिखा गया है जैसे, पढ़ लो चाहे कहीं से मंजिल मिलेगी यहीं से, वर्तमान स्थिति में बच्चों की भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है अब ऐसे में कैसे मंजिल मिलेगी बच्चों को और उनके अभिभावक को यह समझ से परे है इस पर शासन, प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है उचित समय रहते कोचिंग का लाभ उन अभ्यार्थियों को मिल सके जिन्होंने एडमिशन लिया है और धनराशि भी पहले से कोचिंग सेंटर में जमा कर चुके हैं। धन्यवाद