*नगर पालिका निगम की गंभीर लापरवाही से आम लोगों को हो रही है परेशान VIP मार्ग बुधवारी , सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, के सामने गति अवरोध बना लोगों की जान पे आई खड्डे को कूद कर वहांन को आना- जाना पड़ रहा है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है क्या बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है निगम*


* गति अवरोधक में लगे प्लेट को सड़क के किनारे रखा गया*
नगर पालिका निगम की गंभीर लापरवाही से आम लोगों को हो रहे है परेशान VIP मार्ग बुधवारी , सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने गति अवरोध बना लोगों की जान पे आई खड्डे को कूद कर वहांन को आना- जाना पड़ रहा है जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है
बीईपी मार्ग बुधवारी बाजार शिशु मंदिर स्कूल के पास जो गति अवरोधक का निर्माण कार्य नगर निगम के द्वारा किया गया था उसमें लगे प्लेट बाहर निकल गए हैं और गति विरोधी एक नाली नुमा खड़े में तब्दील होगा जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी मार्ग से जिले के वरिष्ठ अधिकारी कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त, नेता मंत्री का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद भी उसे ठीक करने के लिए नगर निगम गंभीर नहीं है आखिर कोई बड़ी अनहोनी यह हाशा का इंतजार निगम कर रहा है ऐसा लगता है वहीं बुधवारी बाजार जैन चौक के पास एक सड़क में गड्ढा बन गया है जिससे आए दिन घटना दुर्घटना घटे रहती है उसे भी ठीक करने की आवश्यकता है आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक में भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कत होती है जिस पर भी गंभीरपूर्वक संज्ञा लेने की आवश्यकता है कोरबा नगर निगम क्षेत्र के लोगों को सहज और सुलभ मार्ग मिल सके आने जाने वाले आम लोगों को जो छोटी-छोटी बात है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण विषय है यह सड़क बन जाए तो काफी आसान होगा राहगीरों के लिए वैसे भी वर्षा ऋतु काफी नजदीक है अगर समय रहते नहीं बनता है तो वर्षा ऋतु में आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और घटनाओं में वृद्धि हो सकती है धन्यवाद






