*पटवारी ने जमीन दलाल के साथ कटु रचनाकार रकबा से अधिक बेचा जमीन,कलेक्टर से हुई शिकायत*
पटवारी ने जमीन दलाल के साथ कटु रचनाकार रकबा से अधिक बेचा जमीन,कलेक्टर से हुई शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के सूचना के अधिकार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष राय ने पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को पटवारी गोविंद सिंह कंवर द्वारा जमीन दलालों के साथ मिलकर किए गए कटु रचना के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया है.
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि पटवारी गोविंद सिंह द्वारा जमीन दलालों के साथ मिलकर रकबा से अधिक जमीन बेचने के मामले से अवगत कराया उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि पटवारी द्वारा कटु रचना कर यह कृत्य किया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए नामांतरण रद्द कर दिया गया है. परंतु राजस्व विभाग के द्वारा इस कार्य में शामिल हल्का पटवारी गोविंद सिंह कंवर एवं अन्य लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई.
संतोष राय ने पत्र में बताया कि पटवारी को राजस्व विभाग कब पटवारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से भविष्य में पटवारी गोविंद सिंह कंवर इस तरह के कृत्य फिर से करेंगे उन्होंने अपने पत्र में पटवारी शासकीय रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने पर निलंबन एवं कटु रचना के संबंध में अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने का निवेदन कलेक्टर से किया है