जय माता दी समिति द्वारा किया जा रहा वनांचल क्षेत्र में सराहनीय कार्य
जय माता दी सेवा समिति
ऊं फ्लैट के द्वारा जरुरत मंदो को जरुरत के हिसाब से सामना बांटने संतरेगा स्थित खैर भवना और बोडा नाला जो डूबाने क्षेत्र में आता है वही सतरेगा का अन्तिम गांव मे से एक है जहां पर गांव वालों ने अपनी -अपनी जरूरत के मुताबिक समानों का वितरण किया गया जो कपड़े,फल, बिस्कुट,चप्पल जूते आदि समानों का वितरण किया गया जिस से गांव के लोगों को भरपूर मात्रा में लाभ मिला और हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरा बेटा प्रकाश चन्द्रा (प्रिंस)ने जो H.D.Bबैक में फाइनेंस का कार्य करता है वह पिछले 4महिनो से अपनी तनख्वाह से 2100रू जय माता दी सेवा समिति में जरुरत मंदो को दान में देते आ रहा हैं !
इस नेक कार्य के लिए हम माता रानी जी से प्रार्थना करते हैं की वे अपने कार्य में हमेशा आगे बढ़ते रहे दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करते रहे
जिन जिन सेवा दानों ने अपनी अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से समिति में दी है हम उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद करतें हैं ! आपको बता दें की जय माता समिति द्वारा ठंडी के समय भी गर्म कपड़ा गरीब बच्चों एवं बड़ों को बाटा गया था वही वृद्ध आश्रम में भी वृद्धों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री वितरण किया गया था वही वनवासी आश्रम में बच्चों को पुस्तक कॉपी पेन दिनचर्या का सामान दिया गया था इस समिति से जुड़े हुए सभी लोग हर महीना अपनी इच्छा के अनुसार राशि देते हैं और उसी राशि का बाजार से सामान खरीद कर दूरअंचल वन क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों को हमेशा अलग-अलग गांव में जाकर खाने-पीने कपड़ा चप्पल जैसे बहुत से सामान का वितरण इस समिति के द्वारा किया जाता रहा है जो काफी है मानव जीवन में सराहनीय कार्य में से एक है जब वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों के चेहरे में मुस्कुराहट नजर आती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है उनकी खुशी देखकर काम करने मे एक नई ऊर्जा का संचार हमें मिलती है समिति के सदस्यों का कहना है कि हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे और जरूरतमंद लोगों को उनके जरूरत के हिसाब से समान उन तक पहुंचाते रहेंगे, यही इंसानियत और मानवता कहती है!
जिस कार्य को करने के लिए हमारे समिति के सभी सम्मानीय सदस्य संकल्पित हैं
धन्यवाद
जय माता दी🙏🚩🚩🚩
जय माता दी सेवा समिति
रामपुर आई टी आई कोरबा छत्तीसगढ़
ऊं फ्लैट