*एसईसीएल ओपन कोल परियोजना गेवरा, दीपिका, के कोयला खदानों से डीजल चोरी करने वाले बड़े गैंग का पुलिस ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा बगडबरी निवासी पुरुषोत्तम यादव गैंग का मास्टरमाइंड सहित सात लोगों के ऊपर की गई कार्रवाई 6 पुलिसकर्मी को किया पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड वर्दी पर दाग लगाना यह चोरों की मुखबारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सिद्धार्थ तिवारी 67 जरेकीन में 2345 लीटर डीजल जप्त किया गया निरंतर अवैध कार्यों को लेकर पुलिस की कार्रवाई होते रहेगी चाहे वह कोई भी हो किसी को बक्सा नहीं जाएगा*
छत्तीसगढ़/कोरबा, गेवरा- दीपिका :- कोरबा में अवैध कारोबार पर कड़े एक्शन लेते हुए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को दिए हैं एसपी की सख्ती का ही नतीजा भी देखने को मिल रहा है कि गेवरा-दीपका पुलिस ने एसईसीएल की खदानों से डीजल चोरी करने वाले 7 गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67 जरेकीन से 2345 लीटर चोरी का डीजल जब्त किया है। डीजल चोरों के साथ पुलिस की मिली भगत की शिकायत मिलने पर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सस्पेंड कर दिया है जिसकी जांच के लिए दर्री सीएसपी को जवाबदारी सोप गई है जांच के बाद कड़ा एक्शन लिया जाएगा एसपी ने साइबर सेल में पदस्थ हेड कांस्टेबल सहित हरदीबाजार, कुसमुंडा थाना में पदस्थ 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती सरकार में कोयला और डीजल चोरी को लेकर कोरबा जिला काफी सुर्खियों में रहा है और कोरबा जिले का नाम काफी बदनाम भी हुआ है जिले में कोयला और डीजल माफिया बकायदा हथियार लेकर दिनदहाड़े एसईसीएल की खदानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। सूबे में सरकार बदलने के बाद इस अवैध कारोबार पर नकेल कसना शुरू किया गया। लेकिन निचले स्तर पर पुलिस कर्मियों से मिली भगत कर डीजल चोर गैंग खदानों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अवैधानिक कार्यो पर थानेदारों का सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिये थे। एसपी के सख्त तेवर का ही असर रहा कि दीपका पुलिस ने डीजल चोर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी डीजल चोरों के खिलाफ करवाई किया गया था जिसमें भारी संख्या में डीजल पकड़ा गया था। एसपी ने बताया 1998 से लेकर अभी तक 15000 लीटर चोरी का डीज़ल हमारे कर्यकाल में पकड़ा गया जो सबसे बड़ी कार्रवाई को दर्शाता है।
इस कार्यवाही में नवीन गैंग के 7 आरोपियों को चोरी के डीजल के साथ अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात में प्रयुक्त 2 नया बोलेरो वाहन सहित 67 जरेकीन से 2345 लीटर डीजल बरामद कर जब्त किया है। वहीं पुलिस कि इस बड़ी कार्यवाही के बाद एस ई सी एल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि इस कार्रवाई में पुलिस को एस ई सीएल का पास लगा हुआ खदान प्रवेश में लगी हुई गाड़ी भी बरामद की गई है
जिसमें साफ तौर पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ की भूमिका भी संदिग्दध मानी जा रही हैं, कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को लेते हुए खदानों की सुरक्षा संबंध में एसईसीएल को पहले भी पत्र लिखे हैं और पुनः पत्र बिलासपुर मुख्यालय एवं गेवरा मुख्यालय को भेजेंगे
गेवरा खदान में सीआईएसएफ की बड़ी टुकड़ी तैनात होने के बाद भी डीजल चोरी, कबाड़ चोरी, कोयला चोरी, में अंकुश नहीं लग पा रही है इससे साफ जाहिर है की
गेवरा खदान में सीआईएसएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी की मिली भगत को दर्शाता है जिस पर शासन प्रशासन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है आम नागरिक खदान के अंदर नहीं जा पाते हैं क्योंकि खदान के चारों तरफ जांच के लिए
गेवरा खदान में सीआईएसएफ के द्वारा बेरियल लगा हुआ है वहां गाड़ी की जांच की जाती है और साथ ही व्यक्ति की भी जांच की जाती है और किसी अधिकारी से मिलना है और किस कारण आपको खदान के अंदर जाना है इसके बाद भी धड़ल्ले से डीजल चोर चार पहिया वाहन लेकर खदान के अंदर चले जाते हैं और डीजल चोरी करने के बाद उसी रास्ते से
गेवरा खदान में सीआईएसएफ के बेरियल क्रॉस कर वापस चले जाते हैं चोरी की डीजल को सबसे अधिक जो कोयल परिवहन वाली ट्रैकों में साथी जांजगीर, बलौदा,पतोरा क्षेत्र में खापाया जाता है खदान के अंदर एसईसीएल के बड़े-बड़े वाहनों से डीजल निकाल कर खदान में ही प्राइवेट कंपनी में चलने वाले वाहनों में डीजल चोरी का खापाया जाता है इस पर भी आने वाले दोनों में पुलिस द्वारा करवाई होने वाली है। सीआईएसएफ को को केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई गई है अधिकारियों के लिए जैसे लग्जरी वहां कर्मचारियों के आने जाने के लिए बसक सुविधा खदान में घूमने के लिए टू व्हीलर मोटरसाइकिल की व्यवस्था रहने के लिए आवास स्वास्थ्य सुविधा मोटी सैलेरी इसके बवजूद अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन नहीं किया जा रह है जिसे केंद्र सरकार को और कोयला मंत्रालय को तत्काल एक्शन लेने की आवश्यकता है।
गेवरा-दीपिका के एक तथा कथित पत्रकार एवं हरदी बाजार निवासी जायसवाल जो कोयला चोरी, डीजल चोरी, का कार्य करते थे यह सवाल एसपी सिद्धार्थ तिवारी से पूछने पर उन्होंने कहा की कोई भी हो कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा चाहे जितना भी पावरफुल व्यक्ति हो धन्यवाद