*7 जरकिन डब्बा के साथ तीन डीजल चोर को हरदी बाजार पुलिस ने पकड़ा*
*◆गेवरा ओपन परियोजना से डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*
*◆आरोपियों के कब्जे से 245 लीटर डीजल बरामद*
*◆आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*
*नाम पता आरोपीगण:-*
*01.ओंकार बिझवार पिता श्याम लाल बिंझवार उम्र 22 वर्ष,*
*02. दिलीप यादव पिता बंशी लाल यादव उम्र 22 वर्ष,*
*03. सोहन लाल यादव पिता तीज राम यादव उम्र 28 वर्ष सभी साकिन केसला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.)।*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा,श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह* द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार चौकी हरदीबाजार में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 18.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम भिलाईबाजार रोड किनारे एकत्रित कर रहें है की सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर भिलाईबाजार जाकर घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया कुछ आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमषः 01. ओंकार बिझवार पिता श्याम लाल बिंझवार उम्र 22 वर्ष, 02. दिलीप यादव पिता बंषी लाल यादव उम्र 22 वर्ष, 03. सोहन लाल यादव पिता तीज राम यादव उम्र 28 वर्ष सभी साकिन केसला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) का होना बताये जिनके कब्जे से नीले रंग के प्लास्टिक के 07 जरीकेन में भरा हुआ कुल 245 लीटर डीजल भरा हुआ मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज पेश नही किया गया, जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर नीले रंग के प्लास्टिक के 07 जरीकेन में भरे लगभग 245 लीटर डीजल कीमती 23275 रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 41(1-4), 379 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 22/2022 धारा 41(1-4) जा फौ, 379,34 भादवि कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
_______________________________________________
पैराग्राफ दूसरा
ओंकार बिछवार का पिता श्यामलाल बिछवार सबसे पुराना डीजल चोर है छिगटपुर दीपका थाना के अंतर्गत आता था उस समय उनके द्वारा दीपिका और गेवरा खदान में डीजल चोरी का काम बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है उस वक्त श्यामलाल कटघोरा जेल भी गया था मुझे लगता है कि डीजल चोरी का काम इसी व्यक्ति ने पहली बार खदान में चालू किया था जिसे पुलिस संरक्षण हमेशा से देती आई है इन पर कार्रवाई ना करके इनको बचाने का प्रयास किया जाता रहा है हमेशा से जो पुलिसिया कार्रवाई पर संदेह व्यक्त करता है
वही आपको ज्ञात होगा तत्कालीन एसपी भोजराम पटेल के समय खुलेआम कोयला चोरी डीजल चोरी कबाड़ चोरी रेत चोरी किया जाता था और इनको पुलिस वालों का खुला सरक्षण देते थे कहीं गलती से कोई पुलिस का कर्मचारी अवैध काम को रोकने के लिए किसी गाड़ी या ट्रक ट्रैक्टर को रोक ले तो तुरंत लाइन हाजिर या सस्पेंड की कार्रवाई का सामना करना पड़ता था एक बार कोयला चोर के कोल यार्ड के पास पुलिस गाड़ी का सायरन बज गया और कोयला चोर तुरंत अपने आका को फोन कर दिया सभी पुलिसवाले वालों को लाइन हाजिर होना पड़ा था ऐसे कई उदाहरण है वही ईमानदार पुलिस वाले मुख दर्शक बने देखते थे और अपनी पीड़ा को व्यक्त भी नहीं कर सकते थे राघवेंद्र सिंह तोमर एसपी का दाया हाथ हुआ करता था जिसको जिले में दत्तक पुत्र के नाम से जाना जाता था इन्हीं के इशारे में पूरा अवैध कार्य नदी पार किया जाता था और लाखों करोड़ों रुपए हर महीने की वसूली की जाती थी एक पुरानी कहावत है सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का यही चीज कोरबा में 1 वर्ष तक लगातार चला है लेकिन कोरबा की फिजा बदल चुकी है
तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आने के बाद से सभी अवैध कार्य में अंकुश लगाया जा रहा है और धड़ल्ले से कार्रवाई की जा रही है जिससे चोरों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है और शहर में पुलिस और पुलिसिंग नजर आ रही है पहले सारे कार्य होते थे मगर पुलिसिंग शहर में नजर नहीं आती थी जो वर्तमान में विपरीत है अभी केवल और केवल पुलिसिंग कार्य हो रहा है अभी वर्तमान में जिले में थाना चौकी या यातायात विभाग साइबर क्राइम डीएसबी शाखा जैसे महत्वपूर्ण विभाग सब एक्टिव हो गए हैं एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देता है वही हाल पहले हुआ करता था जो पूरे कोरबा जिले में अवैध चोरी के काम कराया करते थे लेकिन परिस्थिति हमेशा एक जैसी नहीं होती है बदलाव होना ही प्रकृति का नियम है जो वर्तमान में कोरबा जिले में देखने को मिल रहा है धन्यवाद