HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*हर नारी के लिए मातृत्व का गौरव पाना अविस्मरणीय क्षण : सांसद, महंत दंपत्ति को नाना-नानी बनने पर मिल रही बधाईयां*

कोरबा,

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ’योत्सना चरणदास महंत व छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की सुपुत्री भानुप्रिया को पुत्ररत्न प्राप्ति हुई है। इस तरह महंत दंपत्ति को नाना-नानी बनने का परम सौभाग्य मिला है। महंत दंपत्ति के दामाद व पुत्री विकास-भानुप्रिया यूएसए में निवासरत व कार्यरत है। पुत्री भानुप्रिया के जल्द ही प्रसव का समय निकट होने के कारण सांसद उनके पास पहुंचीं थी। सांसद ’योत्सना महंत का कहना है कि जहां हर नारी के लिए मातृत्व का गौरव पाना अविस्मरणीय क्षण होता है उतना ही सुखद व अद्भुत प्रसन्नता से भरा क्षण हर उस माता के लिए रहता है जिसकी पुत्री मां बनती है और मां उस दौरान मौजूद हो तो पुत्र-पुत्री को और भी अधिक प्रसन्नता होती है। मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि प्रसव की कठिन क्षणों व सुख-दुख में परिवार के साथ रहूं। महंत दंपत्ति के एक बार फिर नाना-नानी बनने पर छत्तीसगढ़ सहित क्षेत्रवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। सांसद ने कहा है कि जच्चा और बच्चा स्वस्थ और प्रसन्न है। पुत्री के अस्पताल से डिस्चार्ज होने और कुछ दिन रूक कर जल्द ही क्षेत्र में लौटकर क्षेत्रवासियों की सेवा में जुटेंगी।
——–