*खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़काम मचा हुआ है अवैध परिवहन वा खुदाई करने वाली चैन माउंटेन मशीन, ट्रैक्टर, हाईवा, टिप्पर, जप्त किए गए 20 से अधिक वहान हुए जप्त इससे पहले भी 11 तारीख को 16 वहान माइनिंग विभाग द्वारा जप्त किए गए थे लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं के हौसले पस्त होते जा रहे हैं भाजपा नेता भी रेत चोरी करने में लगे हुए हैं उनकी भी गाड़ी जप्त की गई है विशेष सूत्रों के हवाले से राजधानी रायपुर मंत्रालय से अवैध परिवहन में कठोरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं यह कार्रवाई निरंतर चलता रहेगा*
खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़काम मचा हुआ है अवैध परिवहन वा खुदाई करने वाली चैन माउंटेन मशीन, ट्रैक्टर, हाईवा, टिप्पर, जप्त किए गए 20 से अधिक वहान हुए जप्त इससे पहले भी 11 तारीख को 16 वहान माइनिंग विभाग द्वारा जप्त किए गए थे लगातार कार्रवाई से रेत माफियाओं के हौसले पस्त होते जा रहे हैं भाजपा नेता भी रेत चोरी करने में लगे हुए हैं उनकी भी गाड़ी जप्त की गई है विशेष सूत्रों के हवाले से राजधानी रायपुर मंत्रालय से अवैध परिवहन में कठोर पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा दिनांक 22/04/2025 को खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की रोकथाम हेतु ग्राम सीतामणी, पताड़ी, सरगबुंदिया, झींका, आदि क्षेत्रों में जांच के दौरान अभिवहनपास में अंकित मात्रा से अधिक खनिज रेत के परिवहन/अवैध परिवहन में 05 ट्रेक्टर, 06 टिप्पर, 04 हाईवा एवं अवैध भंडारण में 01 हाईवा तथा अवैध उत्खनन में 02 चैन माउंटेन मशीन, अभिवहनपास में अंकित मात्रा से अधिक खनिज गिट्टी के परिवहन/अवैध परिवहन में 01 हाईवा, 01 ट्रैलर कुल 20 वाहन/मशीन खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही/आदेश तक खनिज जांच नाका उरगा में सभी वाहनों को खड़ा कराया गया है।
इसी प्रकार से निरंतर करवाई चलता रहेगा जिससे अवैध खनिज की चोरी एवं परिवहन करने वालो के खिलाफ कठोरता पूर्वक से करवाई होता रहेगा तब अंकुश लग पाएगी नहीं तो खनिज चोर कुछ ना कुछ गुड़ा-भाग कर के चोरी करते रहेंगे।
कोरबा जिला एक ट्राईबल जिला एवं औद्योगिक क्षेत्र में से एक है यहां चारों तरफ घने जंगल एवं नदी, नाले,हसदेव नदी, अहिरन नदी, लीलागर नदी, जैसे बहुत से नदी बहती है जिससे हजारों-लाखों टन रेत की चोरी रेत माफिया करते रहते हैं और अधिक रेट में बेचकर लाखों कमा रहे हैं कोरबा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मकानों का निर्माण वा बड़े-बड़े खदान बड़े-बड़े पावर प्लांट में आए दिनों बड़े स्तर पर निर्माण कार्य होते रहते हैं इसके लिए रेत की आवश्यकता पड़ती है और रेत माफिया अनाप-शनाप तरीके से चोरी कर के रेत बेचते हैं इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर चलता रहेगा ऐसा जानकारी मीनिंग विभाग के अधिकारी दे रहे हैं।