HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरस्वास्थ्य

*NKH में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन,नाक, कान, गला, आंख, दांत और बहरापन की जांच उन्नत मशीनों से किया जाएगा*

कोरबा,

कोरबा: एनकेएच सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कोरबा द्वारा 24 जून को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोसाबाड़ी क्षेत्र स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित होगा।

*शिविर की विशेषताएं:*

– नाक, कान, गला, आंख, दांत और बहरापन की जांच उन्नत मशीनों से की जाएगी।
– विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उपलब्ध रहेगी।
– बहरापन की जांच के बाद श्रवण यंत्र की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को विशेष छूट की सुविधा दी जाएगी।
– अस्पताल में लैब, रेडियोलॉजी और अन्य डायग्नोस्टिक जांच दरों पर सुविधा प्रदान की जाएगी।

* *NKH ग्रुप के निदेशक ने बताया शिविर का उद्देश्य*

NKH ग्रुप के निदेशक डॉ. एस. चंदानी इस शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से शिविर में पहुंचकर अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करने की अपील की है तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।