सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के कृषकों को 52 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक राशि की मिली सौगात
0 धान बोनस वितरण समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
0 किसानों के खाते में वर्ष 2014-15 व 2015-16 की धान बोनस की बकाया एकमुश्त राशि हुई अंतरित
0 मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने किसानों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर दी शुभकामनाएं
कोरबा। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को धान बोनस दिए जाने की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का वितरण सोमवार को किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा राजधानी रायपुर के ग्राम बेंद्री (अभनपुर) में आयोजित कार्यक्रम व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले भर के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस राशि का भुगतान किया गया। जिले के धान बेचने वाले कुल 25 हजार 956 पंजीकृत किसानों को 300 रुपये प्रति क्विंटल के दर से 52 करोड़ 13 लाख 790 रूपये की राशि का अंतरण डीबीटी के माध्यम से किया गया। इसमें 2014-15 के 13879 कृषकों को 27 करोड़ 51 लाख 43 हजार 500 व 2015-16 के 12077 कृषकों को 24 करोड़ 61 लाख 57 हजार 290 रुपये बोनस राशि के रूप में प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों से सीधा संवाद भी किया। धान बोनस वितरण समारोह में मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस और 2 साल के धान बोनस वितरण समारोह पर किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों से हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 2 साल का बकाया बोनस हम किसानों को देंगे। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज 12 लाख से ज्यादा किसानों को 3716 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिया है। राज्य के किसानों का विश्वास छत्तीसगढ़ की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर बढ़ा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग का ध्यान रखने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है, उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की भी व्यवस्था की है, हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पड़ने पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे।
0 कृषि मंडी कटघोरा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विकासखंड कटघोरा के कृषि मंडी में आयोजित धान बोनस राशि वितरण के जिला स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर सौरभ कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, एसडीएम रिचा सिंह, जिला खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह, नोडल कॉपरेटिव्ह बैंक सुशील जोशी, अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर उनके योगदान को स्मरण किया। कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणानुरूप आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा किसानों को धान के बकाया बोनस राशि का वितरण किया गया। उन्होंने सभी किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत किये गए सारे वादे आने वाले सालों में पूरे किए जाएंगे। यह प्रधानमंत्री की सकारात्मक सोच का सार्थक परिणाम है कि अन्नदाता किसानों को उनकी मेहनत का प्रतिफल आज दिया जा रहा है। साथ ही 3100 रुपये समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की जाएगी। देवांगन ने देश सहित प्रदेश के विकास में सुशासन की उपयोगिता समझाते हुए जिलेवासियों से सुशासन संकल्प को अपने जीवन में अपनाकर जिले के समृद्धि एवं विकास में अपना सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल ने जिले के किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दो साल के बोनस का एकमुश्त वितरण आज किसानों के खातों में किया गया है, जिससे किसानों के चेहरे में मुस्कान छाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को आज वितरित किया जा रहा बोनस मोदी की गारंटी का ही सुखद परिणाम है जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मूर्तरूप दिया गया।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कार्यक्रम में सभी जिलेवासियों को धान बोनस वितरण एवं सुशासन दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के अंतर्गत धान विक्रय के बकाया बोनस का आज वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों के जीवन में समृद्धि, आत्मनिर्भरता और खुशहाली आएगी। कलेक्टर ने कहा कि आज बहुत विशेष दिन है, आज पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इस हेतु जिले के ग्राम पंचायतों में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया तथा अटल चौक की साफ सफाई और रंग रोगन कर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनका योगदान स्मरण किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन लाने के लिए प्रशासन और आमजनों का आपसी सहयोग से कार्य करना आवश्यक है। इस हेतु उन्होंने आमजनों से जिले में सुशासन की संकल्पना पूरा करने हेतु सहयोग की अपील की है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं विधायक कटघोरा पटेल को तराजू में धान से तौला गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा किसानों को प्रतीकात्मक रूप से धान बोनस का प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई। इनमें बिंझकोट के लंबोदर को 5 लाख 81 हजार 400 रुपये, छुरीकला के वरुण प्रताप को 3 लाख 69 हजार 600 रुपये, रंजना के टंकेश्वर प्रसाद को 1 लाख 89 हजार 600 रुपये, ग्राम मुढ़ाली के संतोष सिंह को 1 लाख 37 हजार 40 रुपये, जवाली की उमादेवी को 91080 रुपये, घुचापुर के रामगोपाल को 88 हजार 680 रुपये एवं महेशपुर के नोहर सिंह को 68 हजार 520 रुपये धान बोनस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार बीज निगम अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली के भागीरथी साहू को 78 हजार 570 रुपये, ग्राम केरवाद्वारी के करमसिंह को 60 हजार 075 रुपये, ग्राम तुमान के बिहारी लाल को 35 हजार 100 रुपये तथा ग्राम सिंघिया के छत्तर सिंह को 17 हजार 415 रुपये बीज बोनस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह जिले के अन्य विकासखंडों में भी खंडस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों द्वारा हितग्राही किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
नोडल कॉपरेटिव बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 27 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों एवं 41 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में 13 हजार 879 पंजीकृत किसानों से 9 लाख 17 हजार 145 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसका 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 27 करोड़ 51 लाख 43 हजार 500 रुपये की बोनस राशि उनके खाते में अंतरित की गई है। इसी प्रकार खरीफ विपणन वर्ष 2015-16 में 12 हजार 77 किसानों से 08 लाख 20 हजार 524.30 क्विंटल धान के एवज में 24 करोड़ 61 लाख 57 हजार 290 रुपये की बोनस राशि का भुगतान किया गया। इस प्रकार जिले के कुल 25 हजार 956 किसानों को 52 करोड़ 13 लाख 790 रुपये की बोनस राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की जा रही है।