HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*जनसंपर्क विभाग में सुरजीत और मनीष को मिली पदोन्नति,मनीष का स्थानांतरण हुआ बालोद*

कोरबा,

कोरबा 05 जुलाई 2025/ जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की पदोन्नति सूची जारी की गई है। जशपुर जिले में अपनी सेवाएं देकर जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा में 2023 से पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी  सुरजीत सिंह चौहान को सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली है। उन्हें कोरबा जिला जनसंपर्क कार्यालय में ही पदोन्नति दी गई है।

इसी तरह जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा के मनीष यादव को सहायक ग्रेड 3 के रूप में पदोन्नति देकर बालोद जिले में स्थानांतरित किया गया है। मनीष यादव 2017 से कोरबा जिला कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। दोनो की पदोन्नति पर जिला जनसंपर्क अधिकारी कमलज्योति ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने में इनकी भूमिका सराहनीय है।