HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*हाई प्रेशर मशीन नहीं होने के कारण कोरबा के वनांचल क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में नलकूप खनन करने में हो रही है परेशानी*

कोरबा जिले में नलकूप खनन करने वाला हाई प्रेशर मशीन की मांग काफी लंबे समय से कोरबा वासी कर रहे हैं जिसे शुद्ध पीने योग्य पानी वनांचल और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल सके

लेकिन आज तक शासन स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हाई प्रेशर मशीन की क्षमता साडे 400 से 500 तक करने की क्षमता होती है इसकी मांग कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं अभी वर्तमान में उपखंड मेकेनिकल डिपार्टमेंट कोरबा के पास दो मशीन है जिसमें एक मशीन पूरी तरह से खराब हो चुकी है एक मशीन जिससे काम किया जा रहा है जिसकी खुदाई क्षमता मात्र 300 फीट 90 मीटर तक की छमता है जिस से कोरबा जिले के कई ग्रामों में साडे 400 500 मीटर क्षमता वाली मशीन की आवश्यकता है 300 फीट तक खनन करने में अधिकांश स्थानों में ड्राई (सूखा) नलकूप खनन होने के बाद पानी नहीं मिल पाता है ऐसे कई ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा अधिक गहराई की नलकूप खनन की मांग किया जाता रहा है ऐसे विकट परिस्थिति में कोरबा जिले को हाई प्रेशर मशीन जिनकी क्षमता साडे 400 से 500 फीट की क्षमता वाली मशीन की तत्काल आवश्यकता है जिसे अधिकारी हमेशा से कोरबा जिले के प्रति अनदेखी करते आए हैं पिछले कई वर्षों से मांग की जा रही है ग्रामीणों में इस विषय को लेकर काफी रोष व्याप्त है जिससे ग्रामीण अंचल वनांचल क्षेत्र के लोग नदी,नाला, ढोढही, का पानी पीने को मजबूर हैं ।

आपको बता दें कोरबा जिला एक आदिवासी जिला में से एक है यहां पहाड़ी कोरवा बिरहोर पंडो जाती के लोग निवास करते हैं जो काफी पिछड़े जनजाति में से एक हैं जिन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र अभी बोला जाता है जो वनांचल क्षेत्र में निवास करते हैं जिन्हें शासन शुद्ध योग्य पानी पीने के लिए भी देने में असमर्थ है आपको बता दें पूरे हिंदुस्तान सहित छत्तीसगढ़ में भी जल जीवन मिशन का प्रोजेक्ट चल रहा है जिस की गति कोरबा जिले में काफी धीमी सी है यह योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में से एक है

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभाग सिविल रामपुर कोरबा के अंतर्गत मैकेनिकल डिपार्टमेंट उपखंड कोरबा के द्वारा नलकूप खनन का कार्य किया जाता है आज के वर्तमान परिस्थिति में उनके पास पर्याप्त संख्या में स्टॉप सहायक अभियंता एवं इंजीनियर और कर्मचारी हैं लेकिन उनके पास हाई प्रेशर मशीन नहीं होने के कारण वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफी नाराजगी बनी हुई है वही नलकूप खनन मशीन में काम करने वाले कर्मचारियों को कई महीने का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।

कोरबा जिला एक आदिवासी जिला में से एक है यहां नदी नाले पहाड़ से चारों ओर गिरा हुआ है और जो मैकेनिकल डिपार्टमेंट के पास नलकूप खनन के लिए मशीन है वह लगभग 15 20 वर्षों से अधिक पुराना मशीन होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना विभाग के कर्मचारीको करना पड़ रहा है आए दिन मशीन में कुछ ना कुछ टूट-फूट खराबी टेक्निकल प्रॉब्लम होते रहता है उनकी खुदाई की क्षमता काफी कम है मात्र 300 फीट (90 मीटर) तक ही किया जा सकता है उससे अधिक क्षमता इन पुरानी मशीनों में नहीं है

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों का मांग नलकूप खनन के लिए 400, 50 एवं 500 फिट तक करने की बात की जाती है नहीं तो आप लोग नलकूप खनन का कार्य हमारे गांव में ना करें

अभी उदाहरण स्वरूप मैदानी क्षेत्र कोथारी गांव में नलकूप खनन करने के लिए मैकेनिकल डिपार्टमेंट का मशीन गया हुआ था जिससे ग्रामीणों द्वारा वहां से भगा दिया गया कि आपका मशीन कोई काम का नहीं है हमारे गांव में दोबारा इस पुरानी सड़ी गली मशीन को लेकर ना आए इस प्रकार की बेज्जतीयों का सामना विभाग के इंजीनियरों को सहना पड़ रहा है क्योंकि दिनों दिन कोरबा जिले का जलस्तर नीचे की ओर जाता जा रहा है गर्मी के समय में हैंडपंप से पानी नहीं निकल पता है वही अभी अच्छी वर्षा नहीं होने के कारण भी ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

वहीं जिले के जिलाधीश संजीव झा से बात करने पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा है कि मैं राज्य सरकार और रायपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग स्तर पर बात करूंगा और कोरबा जिले को हाई प्रेशर मशीन दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा अभी कुछ जिलों को नई हाई प्रेशर मशीन राज्य सरकार स्तर पर दिया गया है ऐसी जानकारी मुझे मिली है हम कोरबा जिले के लिए हाई प्रेशर मशीन का मांग करेंगे और हमें पूरा विश्वास है की हाई प्रेशर मशीन जरूर कोरबा को मिलेगा जिससे वनांचल और ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पीने योग्य पानी हर ग्रामीणों को मिल सके यह हमारा प्रयास हमेशा रहेगा

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के इंजीनियर इन चीफ टी आर कोसरिया से बात करने पर उन्होंने कहा है कि कोरबा जिले मैं हाई प्रेशर मशीन की व्यवस्था जल्द से जल्द किया जाएगा इसके लिए मैं अधीक्षण अभियंता नितिन कुम्हारे से बात करता हूं और कोरबा मे हाई प्रेशर मशीन आवंटन करने की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया जाएगा

वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के अधीक्षण अभियंता नितिन कुम्हारे से बात करने पर उन्होंने कहा है की हाई प्रेशर मशीन की व्यवस्था के लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जाएगा इसके लिए मैं अपने वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन लूंगा और कोरबा जिले को एक हाई प्रेशर मशीन दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा

वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सिविल विभाग कोरबा के कार्यपालन अभियंता अनिल बच्चन ने कहा कि हम अपने विभाग को रिकमेंड पहले भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक सकारात्मक जवाब नहीं आ पाया है और हम आने वाले दिनों में रायपुर मुख्यालय को रिकमेंट करेंगे और मांग करेंगे की हाई प्रेशर मशीन कोरबा जिले को आवंटन हो सके जिससे नलकूप खनन का कार्य तेजी से किया जा सके

वही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मैकेनिकल विभाग उपखंड कोरबा के सहायक अभियंता राजीव दीक्षित से बात करने पर उन्होंने बताया की वर्तमान में दो मशीनें उपलब्ध हैं जिसमें से एक मशीन पूर्ण रूप से खराब हो चुका है और उपखंड के ऑफिस में खड़ा हुआ है वही एक मशीन से नलकूप खनन का कार्य किया जा रहा है जिनकी खनन क्षमता मात्र 300 फीट तक का है (90 मीटर) उसी से वर्तमान में काम किया जा रहा है जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।