HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुर

*IPS  राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है, गृह विभाग से जारी आदेश*

रायपुर, 30 जुलाई। IPS  राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक सीएसपी होंगे। आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है। आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया है। आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वंसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेदती को रायपुर से धमतरी, आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।