HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*अंकुर विद्यालय मुड़ापार में स्वतंत्रता दिवस का 75 वे साल पूरा होने के अवसर पर अमृत महोत्सव पूरे भारत देश सहित छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी बड़ी धूमधाम से गरिमामई तरीके से मनाया गया *

कोरबा मुड़ापार स्थित अंकुर विद्यालय में भाजपा के लोकप्रिय पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने किया ध्वजारोहण मूक बधिर बच्चों बच्चों को सिखाया देशभक्त का पाठ

अंकुर विद्यालय मुड़ापार में स्वतंत्रता दिवस का 75 वे साल पूरा होने के अवसर पर अमृत महोत्सव पूरे भारत देश सहित छत्तीसगढ़ कोरबा में भी बड़ी धूमधाम से गरिमामई तरीके से मनाया गया ध्वजारोहण के बाद भारत के राष्ट्रगान जना गाना मना अधिनायक जया हे के बाद

श्री पटेल ने मुख वजीर बच्चों के बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग हमारे देश की शान हैं आप लोगों में जज्बा और ऊर्जा काम करने की योग्यता कूट-कूट कर भरी हुई है कोई बच्चा सुन नहीं पाता है कोई बच्चा बोल नहीं पाता है लेकिन दिमाग आप सभी के पास है ऐसा कहके उनका उत्साहवर्धन किया गया और यहां के शिक्षक गण आप लोग को जो भी पढ़ाते हैं लिख आते हैं या आगे बढ़ने का तरीका बताते हैं उसे पूरी तरीके से आप लोग अपने आप में उतारने का प्रयास करें जिससे आप पूरी तरीके से सीख सकें और भविष्य में अपने परिवार सहित पूरे देश का नाम को रोशन कर सकें श्री पटेल ने कहा कि मैं यहां अक्सर आता रहता हूं और यहां आने में मुझे काफी खुशी और आनंद की अनुभूति होती है इन बच्चों को देखने के बाद इनके पास टैलेंट और हुनर की कमी नहीं है यहां जो शिक्षक हैं उनसे भी अनुरोध करता हूं कि बच्चों को पढ़ाने लिखाने यह प्रोजेक्ट बनाने और खेलने मैं प्रोत्साहन में कोई कमी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिससे उनकी मानसिक स्थिति मैं सुधार हो उनके खाने-पीने सहित कपड़े इत्यादि को भी ध्यान रखने की आवश्यकता है

मेरे से जो भी सहयोग हो सकता है मैं जरूर देता हूं और जब तक मैं यहां आता रहूंगा तब तक कुछ न कुछ सहयोग इन मुक बधिर बच्चों के लिए देता रहूंगा जिससे आपकी उमंग संस्था मे मेरा छोटा सा योगदान इन बच्चों के भविष्य को बदलने में काम आ सकेगा ऐसा मेरा मानना है वही पटेल ने कहा मुड़ा पार स्थित उमंग संस्था सेवा भाव को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है अंग्रेजों ने भारत में 200 वर्ष राज्य किया था 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद होकर एक नया राष्ट्र बना है

जिसके ₹75 आजादी के अमृत महोत्सव आज हम यहां मना रहे हैं हर घर तिरंगा का यह आहावन एक अभियान पूरे देश में बन चुका है और हमें राष्ट्रप्रेम के प्रति एक नई जागरूकता सभी आम नागरिकों के सामने आई है जिसे देखकर महसूस किया जा सकता है इस अवसर पर उमंग संस्था के सम्माननीय पदाधिकारी गण डॉ जे के रोहित, भाई साह, राजकुमार सोनी, विद्यालय के सभी शिक्षक गण, विद्यालय के सभी उपस्थित बच्चे रहे हैं उन सभी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं