HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*महिपाल सिंह कँवर एडिशनल डायरेक्टर माइनिंग विभाग प्रमुख रायपुर छत्तीसगढ़ शासन, बनाए गए इनका आदेश 29•7•2025 को छत्तीसगढ़ सरकार के एम, चंद्र शेखर अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग नवरायपुर अटल नगर ने आदेश जारी किया है इनका कार्यकाल लगभग 4 से 5 वर्ष का रहेगा इनके चाहने वाले लोगों में खुशी की लहर है वे मूलतः कोरबा जिले के ग्राम पंचायत ज्वाली कटघोरा ब्लॉक के रहने वाले हैं*

महिपाल सिंह कँवर एडिशनल डायरेक्टर माइनिंग विभाग प्रमुख। रायपुर बनाए गए इनका आदेश 29•7•2025 को छत्तीसगढ़ सरकार के एम, चंद्र शेखर अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग नवरायपुर अटल नगर ने आदेश जारी किया है

इनका कार्यकाल लगभग 4 से
5 वर्ष का रहेगा वे सबसे लंबे समय के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएँ छत्तीसगढ़ सरकार को देंगे।
महिपाल सिंह कँवर मूलतः कोरबा जिले के कटघोरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जवाली के रहने वाले है छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र है अविभाजित मध्य प्रदेश
में इनकी नियुक्ति हुई थी पहली नियुक्ति 1994,1995 में सरगुजा जिले में हुई थी इसके अलावा रीवा, बैतूल, दुर्ग, कोरबा, रायपुर, जैसे प्रमुख और संवेदनशील स्थानों में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

वे काफी सरल सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के व्यक्ति में से एक है वे हमेशा निर्विवाद रहे हैं।
लोगों से हमेशा हंस के मुस्कुरा के बात करना उनका तासीर है बड़ी सी बडी समस्या को बैठे बैठे समाधान कर लेते हैं वो भी सरलता पूर्वक मुस्कुराते हुए वे अपने विभाग के अधिकारियों को कभी भी तेज आवाज़ में बात नहीं करते जहां ज़रूरत पड़ती है वहाँ नियम कानून को समझाते हैं और नियम कानून का अक्षर साह पालन करने की बात हमेशा से करते आए हैं उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ शासन माइनिंग विभाग के नियम कानून को विधिवत तरीके से धरातल में पालन करना हमेशा से रहा है
गलत कार्य के प्रति वे काफी संवेदन रहते हैं और हमेशा अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास करते हैं विभाग में हो रहे गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं करते इस मामले में काफी सख्त रहते हैं।

उन्होंने अपना एजुकेशन दुरुस्त और बिहड क्षेत्र बस्तर के बीजापुर जिले से ग्यारहवीं की स्कूलिंग शिक्षा ग्रहण किए इसके बाद कोरबा जिले के हरदी बाज़ार कॉलेज में
उन्होंने पढ़ाई किये इसके बाद रायपुर के पीजी कालेज में
उच्च शिक्षा ग्रहण किये एक छोटे से गाँव से निकलकर सितारे की तरह चमक रहे हैं जिसमें उनका परिश्रम और मेहनत दूर दृष्टि को परिभाषित करता है उनके पिताजी सहकारिता विभाग में एक कर्मचारी थे माता घरेलू महिला थीं वे एक भाई और दो बहन
थे।
उनका एक बेटी जो वर्तमान में विशाखापट्टनम में नेमी के लेफ्टिनेंट अफसर के रूप में सेवाएं दे रही हैं उनका पुत्र वकालत की डिग्री हासिल करने में लगे हुए हैं उनका एक भरा पूरा परिवार है।
उनकी धर्म पत्नी घरेलू महिला हैं ऐसे हैं हमारे महिपाल सिंह कँवर।

जो अब छत्तीसगढ़ माइनिंग विभाग के सबसे उच्च पद में पदस्थ हुए हैं उन को प्रशासनिक क्षमता का काफी अनुभव है।
जिसका लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी उनका अनुभव का लाभ मिलेगा।

अनुराग दीवान को छत्तीसगढ़ शासन ने प्रोमोशन देते हुए दो दिन के लिए बनाए एडिशनल माइनिंग अधिकारी उनको आदेश 29•7•2025 को मिला
और 31•7•2025 को रिटायर हो गए हैं।
अनुराग दीवान कोरबा में जिला माइनिंग अधिकारी के रूप में 2005,2006 में पदस्थ थे उनके आने के बाद माइनिंग विभाग क्या होता है वह जिले वासी अच्छे से समझिए और उनके समय कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत किये उन्हीं के कार्यकाल में
कोरबा जिले के 4 ब्लॉक में कोयला तौलने के लिए वे ब्रिज मशीन लगाए थे हरदी बाजार, उरगा सेमी पाली, कटघोरा, पाली मुनगडी, जिससे कोयला चोरी या गौड़ खनिज की चोरी में लगाम कसा जा सके जिसका फ़ायदा उस समय देखने को मिला था चोरी पूर्णतः रूप से जिले में बंद हो गई थी।

उस समय कोरबा के
तेज तर्रार तत्कालीन कलेक्टर गौरव द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही है
जो मशीन आज भी लगे हुए हैं और वर्तमान में चारों वे ब्रिज मशीन बंद पड़े हुए हैं।

वहीं महिपाल सिंह कंवर एडिशनल डायरेक्टर माइनिंग रायपुर से औपचारिक चर्चा के दौरान उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ सरकार की नीति है जीरो टोर्लिन्स हम उसी नीति पर काम करेंगे। कोई भी अधिकारी कर्मचारी गलत गलत कार्यों में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके ऊपर सक्ति से तत्काल कार्रवाई की जाएगी हमारा मुख्य लक्ष्य है शासन को अधिक से अधिक
राजस्व वसूली कर के
शासन के खजाने में दे सकें जिसे सरकार के मंशा अनुरूप टारगेट को पूरा कर सकें इसके लिए हमारी पूरी टीम को रात दिन मेहनत करने की आवश्यकता है आने वाले दिनों में सारे कार्य ऑनलाइन हो जाएगे जिससे काम में पारदर्शीता आएगी इसकी व्यवस्था होने से किसी भी व्यापारी या आम नागरिक को ऑफिस का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा वे ऑफिस एवं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन या पेनाल्टी जमा कर सकते हैं।

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी आने वाले दिनों में जिला माइनिंग अधिकारियों का प्रमोशन सूची जारी होना है हो सकता है अगस्त महीने में ही अधिकारियों का प्रमोशन सूची छत्तीसगढ़ सरकार जारी कर सकती है इसकी प्रतीक्षा काफी समय से जिले के अधिकारी कर रहे हैं साथ ही कुछ जिला स्तरी अधिकारियों का ट्रांसफर भी होने का चल रहा है जो भविष्य की बात है कब क्या होगा इस सरकार में कुछ भी कहा नहीं जा सकता।
धन्यवाद