HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा पुलिस की कार्यवाही — रात में बेवजह घूमने वालों पर सख्ती,पुलिस की इस कार्रवाई में लोग 09 लोगों को पकड़ा गया*

कोरबा,

दिनांक 17/08/2025 को कोरबा पुलिस द्वारा शहर में रात्रि गश्त के दौरान बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान बी.एन.एस. एस की धारा 128 के तहत कुल 09 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

यह कार्यवाही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से की गई।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया गया था कि पेट्रोलिंग एवं गश्त को दुरुस्त तरीके से किया जाए तथा बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देशों के पालन में जिले के सभी थाना/चौकी द्वारा यह कार्यवाही की गई।

*कोरबा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके और आम जनता सुरक्षित माहौल में रह सके।*