HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*उरगा थाना की कार्रवाई 30 लीटर अवैध शराब जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

“निजार” अभियान के तहत उर्गा पुलिस की शराब पर कार्रवाई
लेकिन सवाल यहां पर यह उठता है कि इसके लिए अलग से आबकारी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बनाया गया है आखिर आबकारी विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है क्या सिर्फ आबकारी विभाग सेटिंग कर पैसा कमाने में लगा हुआ है इस पर भी शासन प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ , सट्टा , आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । दिनांक 01.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम उरगा बस्ती और ग्राम देवरमाल में भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे है सूचना पर मुखबिर के बताए स्थानों पर रेड कार्यवाही किए ग्राम उरगा बस्ती से आरोपी घुराऊ राम मंझवार पिता स्व जेठू राम उम्र 40 साल पता उरगा बस्ती, थाना उरगा, कोरबा के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम ग्राम देवरमाल में आरोपी खगेश्वर चौहान पिता स्व बुधराम चौहान उम्र 20 साल पता देवरमाल थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब , कुल 30 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 3000 रुपए जप्त किया गया है आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।