*लोहे की रेलिंग चोरी पर नगर पालिका निगम के अधिकारी मौन, पुलिस विभाग नहीं कर रही है कार्रवाई कोरबा शहर को खूबसूरत बनाने की परिकल्पना लोहा चोरों ने किया तार-तार कार्रवाई नहीं होने पर लोहा चोरों का हौसला हुआ बुलंद*
कोरबा,
कोसाबाङी चौक से ब्लू बर्ड स्कूल के सामने से होते हुए निहारीका, सुभाष चौक सड़क के किनारे लोहे का रेलिंग नगर पालिका निगम द्वारा लगाया गया है उसे असामाजिक तत्वों के द्वारा और कबाड़ियों के द्वारा रात को तोड़कर निकाल लिया जाता है आप सड़क के किनारे देख सकते हैं पूरा लोहे का रेलिंग गायब हो चुका है इसी मुख्य मार्ग से नगर पालिका निगम के अधिकारी कर्मचारीयो का आना-जाना निरंतर होता राहत है क्योंकि निहारीका टॉकीज के पीछे नगर पालिका निगम के आवासीय परिसर है सारे अधिकारी देख रहे हैं लेकिन कोई भी पुलिस थाने में लिखित में कंप्लेंट नहीं कर रहे हैं सब अपने आप को बचाने में लगे रहते हैं नगर पालिका निगम शहर के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही शहर की खूबसूरती के लिए लगाए गए लोहे का ग्रिल को चोरों द्वारा चोरी कर ले जा रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है
और ऐसा कड़ा निर्देश नगर पालिका निगम के आयुक्त को जारी करना चाहिए कि किसी भी कार्यपालन अभियंता या कोई भी जोन में नगर पालिका निगम की शासकीय संपत्ति की चोरी या नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाता है तो उनके खिलाफ तत्काल संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराया जाए और चोरों के ऊपर करवाई सुनिश्चित की जाए नहीं तो विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी तब जाकर नगर पालिका निगम के सरकारी संपत्ति को चोरों से बचाया जा सकता है नहीं तो एक ओर विकास के लिए लाखों रुपए की राशि सुकृत की जाती है और आए दोनों नेता मंत्री और महापौर पार्षद द्वारा भूमि पूजन किया जाता है और दूसरी तरफ चोरों द्वारा उसे चुराकर अवने पौने दाम में बेचकर पैसा कमाया जाता है सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यह सिविल लाइन रामपुर थाने के अंतर्गत आता है इस मार्ग से नेता मंत्री महापौर पार्षद, आईएएस, आईपीएस, अधिकारी, राजस्व अधिकारी, थानेदार पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी दिन-रात पेट्रोलिंग करती है इसके बावजूद भी लोहे की रेलिंग की चोरी होना और उस पर पुलिस विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना यह अनेकों संदेह को जन्म देता है पुलिस देखकर नजर अंदाज क्यों कर रही है क्या पुलिस कबाड़ियों को लोहा चोरी करने वाले लोगों को खुला संरक्षण दे रही है यह शहर में ज्वलंत मुद्दा उठ रहा है क्योंकि शहर के बीचो-बीच खुलेआम चोरी की जा रही है तो शहर के अन्य हिस्सों में क्या स्थिति होगी यह सोचने का विषय है।
नगर पालिका निगम के आयुक्त से व्हाट्सएप में बात करने पर उन्होंने कहा जनता को सामने आने की आवश्यकता है जिससे चोरी पर अंकुश लगाया जा सके साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है इसका परीक्षण कर आरोपियों के ऊपर करवाई की जाएगी यह बातें लगभग 1 महीने पहले हुई थी लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नगर पालिका निगम द्वारा नहीं किया गया क्या नगर पालिका निगम के अधिकारी पुलिसिया कार्रवाई से बचना चाहती है धन्यवाद