*पर्यावरण सुधार के लिए केराझरिया में शुरू हुआ फिकल स्लज मैनेजमेंट प्लांट,ग्राम पंचायत केराझरिया में स्वच्छ भारत मिशन की पहल,हवा,पानी और मिट्टी की सेहत में होगा सुधार*
कोरबा,
कोरबा/21 अगस्त 2025। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत केराझरिया में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फिकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का संचालन शुरू किया गया है।
यह पहल गांव और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही टॉयलेट टैंकों व गड्ढों में जमा मानव मल कीचड़ के सुरक्षित निपटान की समस्या का समाधान है। पहले केवल गलियों की सफाई होती थी, लेकिन टॉयलेट टैंकों में जमा गंदगी वर्षों तक बनी रहती थी, जिससे भूजल दूषित होने, दुर्गंध फैलने और बीमारियों के बढ़ते खतरे जैसी समस्याएं सामने आती थीं।
स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को समझाया कि असली सफाई सिर्फ झाड़ू लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि टॉयलेट टैंकों की गंदगी का वैज्ञानिक निपटान भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से केराझरिया में यह आधुनिक प्लांट स्थापित किया गया है।
इस प्रक्रिया के तहत घरों के टैंकों से आधुनिक मशीनों द्वारा मल निकासी कर उसे ट्रैक्टर-टैंकर से ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचाया जाता है। यहां इसका वैज्ञानिक तरीके से निपटान कर जैविक खाद में परिवर्तित किया जाता है। इस पहल से गांव की गलियों में दुर्गंध समाप्त होगी, पानी और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बीमारियों का खतरा भी घटेगा।
इस संबंध में ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत यह पहल गांव-गांव की स्वच्छता यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ रही है,जहां अब केवल सड़कें और गलियां ही नहीं, बल्कि हवा,पानी और मिट्टी भी स्वच्छ बन रही हैं।