HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी ,चरस तस्करी में संलिप्त दो कुनाल सलुजा,तुषार लालवानी आरोपियों से 16.8 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया*

कोरबा,

जिले को नशे के चंगुल से मुक्त कराने और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। *पिछले सप्ताह बनारस से आरोपी साहित 18965 नशीले टैबलेट पकडने के बाद*, पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में कोरबा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए *चरस तस्करी* में संलिप्त दो आरोपियों को *16.8 ग्राम चरस* के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को टी.पी. नगर क्षेत्र में चरस की अवैध बिक्री की सूचना मिली थी। सूचना पर नशे के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को उनके ठिकानों से धर-दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कुनाल सलुजा (24 वर्ष, निवासी टी.पी. नगर) और तुषार लालवानी (निवासी ट्रांसपोर्ट नगर) हैं।

आरोपियों से तलाशी के दौरान पुलिस ने *तीन नग चरस (16.8 ग्राम चपाती के रूप में)*, चरस बिक्री का लेखा-जोखा दर्ज एक डायरी, रोलिंग पेपर तथा फिल्टर टिप जैसा आपत्तिजनक सामान बरामद किया है ।
इस मामले में थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 524 /2025 धारा 21(B) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक (आईपीएस), सीएसईबी चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस सख्त अभियान में पुलिस का सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने अथवा चौकी को दें।