HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
कोरबा न्यूज़

कलेक्टर चलें गांव की ओर खेतों में जाकर फसलों का किया अवलोकन, किसानों से मिलकर कम बारिश में वैकल्पिक रूप से कुल्थी, रामतिल, उड़द , तोरिया फसल लेने की चर्चा की*

कलेक्टर संजीव झा गांव के खेत मेड़ में मेड से होते हुए खेतों में जाकर फसल का अवलोकन कर रहे हैं और कृषिको से मिलकर उनकी समस्या जानने का प्रयास कर रहे हैं अल्प वर्षा से कैसे निपटा जा सके इसके लिए कुछ उनके द्वारा सुझाव भी किसानों को दिया जा रहा है देखना है कि दिए गए सुझाव में कितना पहल किसान करते हैं वैसे भी अल्प वर्षा होने के कारण किसान का कमर पूरी तरीके से टूट चुका है जो बीज अपने खेतों में बोए थे बारिश नहीं होने के कारण खेत दरकने लगे हैं सूखने लगे हैं ।

अब किसान के पास उनके हाथ में कुछ भी नहीं है वैसे भी कोरबा जिला मैं नहर सिंचाई का कोई योजना व्यवस्था नहीं होने के कारण डबल फसल नहीं ले पाते हैं सिर्फ आसमान के वर्षा पर कोरबा जिला का खेती पर किसान निर्भर रहता है बांगो डैम पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा डैम है और सबसे ज्यादा राजस्व छत्तीसगढ़ सरकार के खजाने में इसी डैम से जाता है लेकिन इसका एक बूंद पानी हमारे कृषि भूमि को सिंचित नहीं करता है उसका दायरा जांजगीर जिला रायगढ़ जिला खरसिया नाहर आरबीसी एलबीसी के माध्यम से पानी दिया जाता है ।

इस पर सरकार को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेने की आवश्यकता है कि कोरबा जिले के कृषकों को भी बांगो डैम का पानी मिल सके यह मांग काफी लंबे समय से क्षेत्र के किसान कर रहे हैं या फिर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से किसानों को पानी मिल सके लेकिन उनकी मांगों को हमेशा से सरकार नजरअंदाज करती आई है आज नहर का पानी मिलता तो खेतों में हरियाली बनी रहती जल, जंगल, जमीन, इन तीनों का फायदा कोरबा वासियों को सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है।

*कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिले दूरस्थ क्षेत्र तानाखार और कोरबी पहुंचकर अल्पवर्षा, अवर्षा और खंड वर्षा की स्थिति का लिया जायजा*

कोरबा 03 अगस्त 2022/ राज्य शासन के कम वर्षा वाले तहसीलो के सर्वेक्षण करने के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री संजीव झा ने आज जिले के दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर जिले में अल्प वर्षा, खंड वर्षा और अवर्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तहसील दर्री के अंतर्गत स्याहीमुड़ी और तहसील पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वर्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम तानाखार और कोरबी में विभिन्न किसानों के खेतों में पैदल चलकर फसलों की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही कम वर्षा के कारण प्रभावित फसल की पूर्ति के लिए वैकल्पिक रूप में कुल्थी, रामतिल, उड़द, तोरिया आदि फसल लेने के लिए किसानों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने वैकल्पिक फसल लेने के लिए गांवों में किसानों की बैठक आयोजित करने तथा किसानों को वैकल्पिक फसलों के बीज आदि प्रदान करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिए। तानाखार में किसानों ने कलेक्टर श्री झा को बताया कि खंड वर्षा और कम बारिश के कारण रोपा और बोता विधि से लगाए गए धान के फसल प्रभावित हो रहे हैं। कलेक्टर ने कोरबी में भी किसानों के खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का जायजा लिया। कोरबी के कुछ किसानों ने गांव में ही हसदेव नदी पर बने लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से पानी आपूर्ति करने की मांग की। किसानों ने लिफ्ट इरिगेशन में आवश्यक क्षमता के पम्प लगाकर और पाइप के माध्यम से खेतों तक पहुंचाने की मांग कलेक्टर से की। कलेक्टर श्री झा ने किसानों की मांग को संज्ञान में लेते हुए लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से पंप और पाइप लगाकर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उप संचालक कृषि और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए। इस इस कार्य के पूर्ण रूप से संचालित होने से लगभग 200-250 एकड़ में सिंचाई हो सकेगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, एसडीएम पोंडी उपरोड़ा श्री नंद जी पांडे, उप संचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री झा ने कोरबा जिले मे वर्तमान मानसून सीजन के दौरान कम वर्षा, खण्ड वर्षा और अवर्षा के कारण प्रभावित हो रहे खरीफ फसल के आकलन के लिए जिले में विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये है। उन्होने राजस्व, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का एक सप्ताह के भीतर सर्वे करने के निर्देश दिये है।