*भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (वेदांता ग्रुप) द्वारा स्थानीय बेरोजगारों ,भूविस्थापित परिवारों को कंपनी में स्थाई रोजगार दिलाने तथा बालको के पूर्व कर्मचारियों के परिवारों को उनका बकाया राशि दिए बिना ही उनको आवासों से बेदखल करने जैसी अमानवीय कार्यवाहीयां करने वाले प्रबंधन के कुछ गलत अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित 5 सूत्रीय मांगो पर उचित न्याय दिलाने, के संबंध में क्रांति कुमार साव जिला संयोजक मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा ने लिखा पत्र*
कोरबा
प्रति,
1, माननीय मुख्य मंत्री महोदय
छत्तीसगढ़ शासन रायपुर
2,, माननीय कलेक्टर
जिला कोरबा छ ग
विषय ..भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (वेदांता ग्रुप) द्वारा स्थानीय बेरोजगारों ,भूविस्थापित परिवारों को कंपनी में स्थाई रोजगार दिलाने तथा बालको के पूर्व कर्मचारियों के परिवारों को उनका बकाया राशि दिए बिना ही उनको आवासों से बेदखल करने जैसी अमानवीय कार्यवाहीयां करने वाले प्रबंधन के कुछ गलत अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित 5 सूत्रीय मांगो पर उचित न्याय दिलाने बाबत।
महोदय,
विषयंकित संबंध में आपको अवगत हो कि छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला 5 वी अनुसूची क्षेत्र आदिवासी जिला होने के बावजूद भारत सरकार की पूर्व सार्वजनिक भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमि.का बहुराष्ट्रीय निजी कंपनी स्टरलाइट जो कि वर्तमान की वेदांता ग्रुप द्वारा असंवैधानिक तरीकों से विनिवेशीकरण किया गया था। उसी स्टारलाइट कंपनी द्वारा छत्तीसगढ़ को चमन बना देने का वादा किया गया था।जिसके तहत नौकरियों में भर्तियां एवं श्रमिक कल्याण के नियम ,कानून पूर्व की तरह यथावत रखने का वादा किया गया था।
यह कि वर्तमान में बालको वेदांता प्रबंधन पूरी तरह से स्थानीय हितों , श्रम कानूनों, मानवाधिकारों के खिलाफ कार्यों में संलिप्त हो चुका है।जिसके कारण सर्व समाज के लिए संवैधानिक आरक्षण नियमों का उल्लंघन करना,सरकार की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करना, अपनी ही बालको कंपनी के पूर्व कर्मचारियों को उनके आवासों से गुंडागर्दी करके निकालना,बालको की आश्रित बस्तियों को तोड़ फोड़ करने की साजिशें करना आदि आपराधिक गतिविधियों में संलग्न दिखाई पड़ता दिखाई पड़ता है।
अतः महोदय से विनम्र अनुरोध है कि बालको प्रबंधन के उपरोक्त जनविरोधी रवैए के खिलाफ एवं जनहित से जुड़ी निम्नलिखित 5 सूत्रीय मांगों को अविलंब पूरा करने की उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
5 सूत्रीय मांग पत्र ==================
1,, भारत एल्यूमीनियम कंपनी वेदांता में होने वाली अधिकारी कर्मचारियों की भर्ती में स्थानीय लोगों को 80% जिसमें सर्वसमाज के लिए निर्धारित संवैधानिक आरक्षण के नियमों का पालन किया जाए।
2, बालको सरकारी कंपनी का 49% हिस्सेदारी होने के बावजूद कंपनी द्वारा सूचना के अधिकारों का श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है जिसपर हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही की जाए।
3,, बालको के पूर्व कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को उनके काबिज आवासों से उनका बकाया और क्षतिपूर्ति दिए बिना ही उन्हें बेदखल करने की साजिशें एवं गुंडागर्दी की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।कंपनी प्रबंधन द्वारा पूर्व कर्मचारियों पर की जा रही अमानवीय गुंडागर्दी पर रोक लगाकर पीड़ितों को ब्याज सहित 15 लाख रुपयों की क्षतिपूर्ति के साथ उनको सुरक्षित बसाहट में आवास दिए जाएं।
4,, बालको के विनिवेशीकरण काल में कई भूविस्थापित एवं दलित पिछड़े वर्गों के कर्मचारियों को साजिश के तहत बिना स्वेच्छा सेवानिवृति का लाभ ना देकर उन्हें बर्खास्त किया गया।इस मामले की जांच कर समस्त पूर्व कर्मचारियों को ब्याज सहित सेवानिवृति की राशि 50 लाख रु से 1 करोड़ रु क्षतिपूर्ति दिया जाए।
5,,बालको वेदांता कंपनी के भूविस्थापितों ,प्रभावितों एवं मूलनिवासी समाज के कल्याण के लिए अनवरत कार्य करने वाले मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा को मान्यता एवं कंपनी द्वारा मूलनिवासी कल्याण भवन के साथ प्रति माह आर्थिक सहयोग देने के वादे किए जाने के बावजूद उपेक्षा की जा रही है जिसको पूरा किया जाए।
भवदीय
क्रांति कुमार साव
जिला संयोजक






