HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गधर्म-संस्कृतिबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*6 दिसंबर विश्व रत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण संविधान सुरक्षा संकल्प दिवस अंबेडकर मूर्ति स्थल घंटा घर कोरबा में आयोजित,मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन रहेंगे*

कोरबा,

दिसंबर विश्व रत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण संविधान सुरक्षा संकल्प दिवस अंबेडकर मूर्ति स्थल घंटा घर कोरबा में आयोजित,मुख्य अतिथि मंत्री लखनलाल देवांगन रहेंगे
सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति एवं अनेकों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 06/12/2025 को प्रातः 11 से सांय 6 बजे तक दो सत्रों में विश्व रत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण पुण्य तिथि संविधान सुरक्षा दिवस के रूप में आयोजित किया गया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखनलाल देवांगन सांयकाल 3 से 4 बजे के बीच दूसरे सत्र में पधारेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत रहेंगी।विशेष अतिथियों में भाजपा नेता एम आई सी मेंबर नरेंद्र देवांगन, कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन के के सहारे ,कोरबा कोतवाली के टी आई एम बी पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ,चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष योगेश जैन ,रेड क्रॉस सोसाइटी के जिलाध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल,पूर्व टी आई एवं समाज सेवक चंद्रमा सिंह राजपूत ,कार्यक्रम के संचालक गोपाल ऋषिकर भारती,संयोजक सुनील सुना के साथ अनेकों गणमान्य नेता समाजसेवक उपस्थित रहेंगे।सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति के कार्यालय सचिव क्रांति कुमार साव ,कार्यालय प्रबंधक एस सी ढोके,सदस्य रूपा महिलांगे,प्यारेदास महंत ने कोरबा वासियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
क्रांति कुमार साव
जिला सचिव
सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति