HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा कलेक्टर कार्यालय में बालको वेदांता में स्थानीय बेरोजगारों ,पूर्व कर्मचारी परिवारों, भूविस्थापितों को रोजगार आदि की मांगों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक की शुरुवात हुई*

कोरबा कलेक्टर कार्यालय में बालको वेदांता में स्थानीय बेरोजगारों ,पूर्व कर्मचारी परिवारों, भूविस्थापितों को रोजगार आदि की मांगों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक की शुरुवात हुई
===============================मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा द्वारा भारत एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड वेदांता में स्थानीय बेरोजगारों ,भूविस्थापितों ,पूर्व बालको कर्मचारियों के परिवारों तथा आम प्रभावितों की 5 सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 15/12/2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर टी आर भारद्वाज की मुख्य उपस्थिति में बालको प्रबंधन की ओर से प्रखर के साथ दो अधिकारी,तथा मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती,जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,केंद्रीय सचिव सुनील सुना, समाज सेवक महेंद्र थवाईत ,प्रदेश महासचिव एस सी ढोके ,संभागीय संगठन सचिव निर्मल चंद्र कसार,रोगबहरी जामबहार अध्यक्ष छतरसिंह मँझवर,सचिव चंद्रपाल कंवर,उपस्थित हुए।पहली बैठक में डिप्टी कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर सभी और पिछले समझौतों को लागू करने संबंधी बालको निर्णय लेने का प्रयास करें ताकि अगली बैठक में सभी लंबित समस्याओं के समाधान का निर्णय लिया जा सके।