*छत्तीसगढ़ी अस्मिता और संस्कृति का शंखनाद, कल दीपका में जुटेगा पूरा प्रदेश,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वावधान में आयोजित होगा विशाल छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव,दीपका मां सप्लाई मंदिर से निकलेगी भव्य रैली, प्रदेशभर से उमड़ेगा जनसैलाब*
*दीपका//कोरबा:-*
छत्तीसगढ़ की माटी परंपरा और सांस्कृतिक गौरव को सहेजने के उद्देश्य से कल नगर पालिका परिषद दीपका के सांस्कृतिक भवन में एक भव्य ‘प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश के छत्तीसगढ़िया समाज में भारी उत्साह है ।
*भव्य रैली और नेतृत्व*
कार्यक्रम का आगाज
कल सुबह 11:00 बजे मां सप्लाई मंदिर दीपका से एक विशाल रैली के साथ होगा इस रैली का नेतृत्व विशेष रूप से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दीपका खंड और कोरबा जिला इकाई द्वारा किया जाएगा रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों और वेशभूषा की झलक देखने को मिलेगी ।
*जन-जन का संकल्प*
इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेशभर से छत्तीसगढ़िया समाज के लोग तन-मन-धन से समर्पित हैं संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और माटी का प्रेम सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने का एक साझा संकल्प है ।
*नगरवासियों से विशेष अपील*
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दीपका के समस्त नगरवासियों और माता-बहनों से भावुक अपील की है कि वे अपनी संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए इस गौरवशाली कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें संगठन का कहना है कि अपनी कला भाषा और परंपराओं का सम्मान करना ही इस महोत्सव का मूल आधार है ।
मुख्य आकर्षण:-पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ।
प्रदेश स्तरीय सामाजिक एकजुटता का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ी खान-पान और लोक संस्कृति की झलक आपको देखने को मिलेगी धन्यवाद ।






