HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा के भू-विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ‘ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति’ ने नवनियुक्त जिलाधीश कुणाल दुदावत को सौंपा ज्ञापन, संविधान निर्माता बाबासाहेब का चलचित्र दिया गया*

कोरबा,

*छत्तीसगढ़//​कोरबा:-*
‘ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति’ (UBKKS) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोरबा के नवनियुक्त जिलाधीश  कुणाल दुदावत से मुलाकात कर उन्हें एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा इस दौरान समिति ने जिले के हजारों भू-विस्थापितों की लंबे समय से लंबित समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया ।

​समिति ने अवगत कराया कि SECL, NTPC CSEB और BALCO जैसे औद्योगिक संस्थानों के कारण हजारों स्थानीय ग्रामीणों और आदिवासियों को अपनी पैतृक भूमि गंवानी पड़ी है वर्तमान में ये परिवार रोजगार सहित पुनर्वास और बसाहट की बुनियादी समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहे हैं ।

ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश से निवेदन किया गया है कि विस्थापन से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा के लिए एक ‘विशेष सेल’ का गठन किया जाए या एक विशेष जनसुनवाई आयोजित की जाए समिति ने मांग की है कि प्रशासन संबंधित औद्योगिक प्रबंधनों SECL/विद्युत संयंत्रों के साथ समन्वय स्थापित कर विस्थापितों को न्याय दिलाए ।

​समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मूलभूत सुविधाओं और हक के अभाव में जिले के आदिवासियों पिछड़े तबकों और विशेषकर युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए जिलाधीश के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कोरबा के विकास के साथ-साथ यहाँ के मूल निवासियों को भी उचित न्याय मिलेगा ।

​इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधिमंडल में विजयपाल सिंह तंवर रुद्र दास महंत अनुसुईया राठौर संतोष कुमार चौहान श्रीकांत सोनकर ललित महिलांगे उपस्थित थे उपस्थित रहे जिन्होंने जिलाधीश महोदय के सफल कार्यकाल की मंगलकामना की ।