HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचारसियासत

*कोरबा भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की दौड़ मे उरगा के आशुतोष वैष्णव ने किया प्रबल दावेदारी पेश आशुतोष वैष्णव जनपद पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष कौशल्या देवी के सुपुत्र हैं और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के नजदीकी माने जाते है*

कोरबा,

कोरबा: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष कोरबा के रेस में बहुत से भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं वही कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र वर्तमान निवास स्थान उरगा के आशुतोष वैष्णव को युवा नैतिक के प्रतिनिधित्व और अपना युवा मोर्चा के प्रमुख नेता चुनने के लिए युवाओं ने अपना दमखम के साथ चुनाव लड़ने के लिए कमर कस लिए हैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन निर्णय में किस युवा नेता को दावेदार मे उतारती है यह समय की बात है लेकिन ऊर्जा नगरी के लोग आशुतोष वैष्णव के प्रति गहरी आस्था एवं युवाओं के प्रति प्रेम है पार्टी के प्रति कर्मठ कार्यकर्ता एवं समर्पित युवा नेता मानते जाते हैं आशुतोष वैष्णव को चुनना है या और भी दावेदार सामने आएंगे यह तो समय ही बताएगा आने वाला समय में देखने की बात यह रहेगी की पार्टी से जुड़े हुए पुराने कार्यकर्ता को लेकर चलती है या फिर नए चेहरे को सामने करती है छत्तीसगढ़ के प्रमुख आदिवासी नेतृत्व के रूप में सदैव सक्रिय रूप से निस्वार्थ काम करने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने आशुतोष वैष्णव को सभी समाज एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलने के लिए अपना सहमति प्रदान किया है और कोरबा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अस्तित्व के लिए और युवाओं के हित के लिए सदैव काम करने वाले के लिए अपना प्रस्ताव आशुतोष वैष्णव के नाम से भेजा है अब देखने की बात यह है आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में ननकिराम कंवर की बातो का सम्मान प्रदेश में बैठे भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नेता रखते हैं या नहीं यह तो समय ही बताएगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है वहीं हमारे विशेष सूत्र बता रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के करीबी लोग भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने के लिए दावेदारी कर रहे हैं उनका समर्थन मंत्री का पूरा मिलेगा। हर नेता चाहता है भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मेरा नजदीकी व्यक्ति हो क्योंकि चुनाव के समय इनका बहुत बड़ा योगदान होता है।

युवा कर्मठ एवं जुझारू निरंतर लोगों के बीच रहने वाले नेता आशुतोष वैष्णव को जिला अध्यक्ष का नेतृत्व देकर कोरबा का विकास की ओर एक नई दिशा दिया जा सकता है अब समय ही बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन किस युवा कार्यकर्ता को दावेदार पर अपना विश्वास जताती है और कोरबा जिले का कमान उनके हाथों में देती है चुनाव पार्टी का हो या किसी और का चुनाव हो या तो चुनाव ही होता है यहां पर कोई नाते रिश्तेदार नहीं होता सब अपने अपने मन में लालसा लेकर चुनाव लड़ते हैं और सारे राजनीति पैतरे अपने जाते हैं की एक बार मुझे भी मौका मिल जाए राजनीति में सब जायज है ना कोई किसी का दोस्त होता है और ना ही किसी का कोई परमानेंट दुश्मन होता है यही स्वार्थ हर राजनीति करने वाला व्यक्ति में गुण पाया जाता है वही सफलता की सीढ़ी में निरंतर आगे बढ़ सकता है धन्यवाद