HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*कार्यपालन अभियंता अशोक वर्मा हुए सेवानिवृत्त*

लोक निर्माण विभाग कोरबा संभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक वर्मा हुए सेवानिवृत्त उनको श्रीफल और साल फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया।

कोरबा-में लगभग 3 वर्षों से अपने दायित्वों का बखूबी तरीके से निर्वहन कर रहे थे उन्होंने अपनी कार्यकाल में बहुत से निर्माण कार्य को संपादित किए जिसका लाभ आज कोरबा जिले वासियों को मिल रहा है चाहे सड़क का निर्माण कार्य हो या भवन का निर्माण कार्य वे कभी गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं करते थे निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण करना और वहां जाकर अपने अधिकारी एवं कर्मचारी को दिशा निर्देश दिया करते थे वे ऑफिस में जब भी बैठते थे तब काम करते हुए ही नजर आते थे और ऑफिस का काम खत्म करके अक्सर निर्माणाधीन क्षेत्र के दौरा में जाया करते थे वे काफी सीधे सरल व्यक्तित्व के धनी और सजे हुए अधिकारी के रूप में उनकी छवि हमेशा से रही है। वे कठिन से कठिन विकट परिस्थितियों में कभी अपना आत्म विश्वास नहीं खोए हंसकर मुस्कुरा कर आगे काम को करने में विश्वास रखा करते थे रोजाना सुबह जल्दी उठना और सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक और बैडमिंटन खेलने का उनको काफी शौक था कोरबा शहर वर्षा ऋतु के समय चारों ओर से टापू में घीर गया था सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए थे रायपुर राजधानी के बड़े अधिकारी दौरे में निकल पड़े उस परिस्थिति में बिना संयम खोए अपने कार्यों के प्रति निरंतर काम करते रहे आज उसी का परिणाम है जो सड़कों में सुधार नजर आ रहा है ध्यानचंद चौक दरीं डैम 700 मीटर सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के बाद लोगों को काफी राहत मिली वही मां सर्वमंगला चौक से इमली छापर कुसमुंडा मार्ग का निर्माण कार्य लगभग 80% पूर्ण होने की ओर अग्रसर है भैंसमा तुमान सुपातराई से शक्ति मार्ग कोरबा से चांपा मार्ग की हालत में काफी सुधार हुई थी आज एनएच द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है पहले लोक निर्माण विभाग कोरबा के द्वारा सड़क का देखरेख का कार्य किया जाता था बहुत से भवन का निर्माण कार्य हुआ जो कोरबा के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा इस गरिमा में समारोह में अनुविभागीय अधिकारी कोरबा रामनरेश दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि अशोक वर्मा कार्यपालन अभियंता 3 वर्षों तक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किए वे काफी सीधे सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं कभी गुस्से में नजर नहीं आया करते थे कैसे काम को आगे बढ़ाना है और कैसे काम को पूरा करना है इस पर पूरा उनका फोकस रहा करता था और उनकी तारीफ करते हुए भावुक भी हो गए कुछ क्षणों के लिए कटघोरा डिवीजन के अनुविभागीय अधिकारी खान ने कहा कि ऐसे अधिकारी के साथ काम करना अपने आपको गौरव महसूस करता हूं मैं जितनी भी तारीफ करूं उतना कम है। वही भैंसमा सबडिवीजन के अजय साहू ने कहा कि मैं साहब के साथ लंबे समय तक काम किया हूं और मुझे उनका साथ काम करके काफी खुशी अनुभूति होती है वह कभी भी काम को लेकर कंप्रोमाइज नहीं किया करते थे और हमेशा हंसमुख अंदाज में ही बात किया करते थे लोक निर्माण विभाग कोरबा के डीए ने कहा कि मैं 1 वर्षों से साहब के साथ काम कर रहा हूं मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी कभी नहीं हुई इससे ज्यादा मैं क्या बताऊं जब भी कोई बात हुआ करता था तो ऑफिस में बैठकर विस्तार से चर्चा कर मार्ग निकाल दिया करते थे। वही लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी क्रमांक 1 आर रहमान कटघोरा क्रमांक 2 एसपी साहू डीए देव व्रतकर,उप अभियंता चक्रधार बनाफर, योगेश गोयल, कृष्ण कुमार रात्रे, वैभव सोमवार, विजयलक्ष्मी सिंह, अलका उपाध्याय, नम्रता वर्मा, किरण यादव, पदमा साहू, बड़े बाबू जैनेंद्र पाल तंवर, भीष्म कुमार भार्गव, रमाकांत कश्यप, अली अंसारी, राम लखन कंवर, अंजलि राठौर, भृत्य धनेश्वर बारले, बसंत कुमार, गणेश कुमार, उषा कांग्ले, e&m विभाग से सीमा साहू,उषा राजवाड़े, सहित सभी डिपार्टमेंट्स के कर्मचारी उपस्थित थे साथ में कार्यपालन अभियंता की धर्मपत्नी एवं बेटी रितु वर्मा ठेकेदार दीपक मित्तल, अमन केडिया, सुखनंदन साहू, मनोज अग्रवाल, सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।