HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं प्रमोद नायक, खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में विगत 03 दिन के भीतर सहायक खनिज अधिकारी राकेश वर्मा के नेतृत्व में खनिज उडनदस्ता दल के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के प्रभावी रोकथाम हेतु औचक जॉच कर कार्यवाही की जा रही है सलीहा भांटा, नौनबिर्रा , दर्री, हरदीबाज़ार, सर्वमंगला, क्षेत्र में कार्रवाई की गई है और आगे भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई से खनिज गौड, रेत, माफिया में हड़कंप मचा हुआ है*

कार्रवाई की गई भारी मात्रा में ईट एवं हाईवा ट्रक कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार एवं प्रमोद नायक, खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में विगत 03 दिन के भीतर सहायक खनिज अधिकारी राकेश वर्मा के नेतृत्व में खनिज उडनदस्ता दल के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रो में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण के प्रभावी रोकथाम हेतु औचक जॉच कर कार्यवाही की जा रही है सलीहा भांटा, नौनबिर्रा , दर्री, हरदीबाज़ार, सर्वमंगला, क्षेत्र में कार्रवाई की गई है और आगे भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई से खनिज गौड, रेत, माफिया में हड़कंप मचा हुआ है

 

खनिज अधिकारी श्री नायक ने बताया कि जॉच के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रो से खनिज रेत के अवैध परिवहन करते लगभग 10 से 15 वाहनों को जप्त किया गया।जप्त वाहनो को जिले के अलग अलग थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा जाकर वाहन मालिको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया की खनिजो के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के उपरोक्त दर्ज प्रकरणों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। जिले में खनिजो के अवैध उत्खनन / परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु इसी प्रकार आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

कोरबा जिला एक ट्राईबल,एवं आकांक्षी जिला मे से एक है एवं औद्योगिक क्षेत्र में से एक है यहां चारों तरफ घने जंगल एवं नदी, नाले,हसदेव नदी, अहिरन नदी, लीलागर नदी, जैसे आने को नदी नाले बहती है जिससे हजारों-लाखों टन रेत की चोरी रेत माफिया करते रहते हैं और अधिक रेट में बेचकर लाखों कमा रहे हैं कोरबा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मकानों का निर्माण वा बड़े-बड़े खदान बड़े-बड़े पावर प्लांट में आए दिनों बड़े स्तर पर निर्माण कार्य होते रहते हैं इसके लिए रेत की आवश्यकता पड़ती है और रेत माफिया अनाप-शनाप तरीके से चोरी कर के रेत बेचते हैं इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर चलता रहेगा तो अंकुश जरुर लगी ऐसा जानकारी माईनिंग विभाग के अधिकारी दे रहे। धन्यवाद