HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुर

*जिला सीईओ ने ग्राम पंचायत केराझरिया में आजीविका सेवा केंद्र का किया शुभारंभ,ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल*

कोरबा,

जिला पंचायत कोरबा के सीईओ  दिनेश नाग ने विकासखंड पाली की ग्राम पंचायत केराझरिया में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत एकीकृत कृषि संकुल योजना के तहत स्थापित आजीविका सेवा केंद्र का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सीईओ श्री नाग ने कहा कि आजीविका सेवा केंद्र ग्रामीण महिलाओं एवं स्व-सहायता समूहों के लिए एक ही स्थान पर आजीविका से जुड़ी सभी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम बनेगा। इससे कृषि, पशुपालन, गैर-कृषि उद्यम एवं स्वरोजगार गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीण परिवारों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित होगी।

उन्होंने बताया कि यह केंद्र किसानों और महिला समूहों को तकनीकी मार्गदर्शन, गुणवत्तापूर्ण इनपुट, प्रशिक्षण, उपकरण सुविधा एवं बाजार से जोड़ने में सहायक होगा। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ लखपति दीदी लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक  अनुराग जैन ने आजीविका सेवा केंद्र की अवधारणा स्पष्ट करते हुए बताया कि यह केंद्र खेती, पशुपालन, मत्स्य पालन, गैर-कृषि एवं सूक्ष्म उद्यमों से संबंधित सेवाएँ, जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराएगा, जिससे ग्रामीण परिवार अपनी आजीविका को टिकाऊ बना सकें और आर्थिक रूप से सशक्त हों।

उन्होंने बताया कि केंद्र के प्रमुख उद्देश्यों में ग्रामीण गरीबों की आय बढ़ाना, तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना, इनपुट, प्रशिक्षण एवं बाजार तक आसान पहुँच सुनिश्चित करना तथा स्थानीय उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा देना शामिल है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक  चिराग ठक्कर ने जानकारी दी कि आजीविका सेवा केंद्र के माध्यम से स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को कौशल विकास, उद्यम प्रबंधन, लेखा-जोखा, पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उत्पादों के संग्रहण, ग्रेडिंग एवं बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें एफपीओ, सहकारी संस्थाओं, हाट बाजार एवं निजी खरीदारों से जोड़ा जाएगा।

आजीविका सेवा केंद्र का संचालन ब्लॉक स्तर पर स्व-सहायता समूहों, सीएलएफ एवं एफपीओ के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए एनआरएलएम के अंतर्गत कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड एवं अन्य योजनाओं का सहयोग लिया जाएगा। केंद्र के संचालन से स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

कार्यक्रम में सरपंच,जनपद पंचायत प्रतिनिधि  सत्यनारायण पैकरा,बिहान मिशन के अधिकारी-कर्मचारी, स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बिहान के महिला कैडर ने इस पहल को ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।उन्होंने बताया कि आजीविका सेवा केंद्र के शुभारंभ से विकासखंड पाली में लखपति दीदी लक्ष्य को साकार करने एवं गरीब से गरीब परिवार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगा।