HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुर

*शोक: समाचार कन्हैयालाल जायसवाल नहीं रहे,शोक की लहर*

शोक: कन्हैयालाल जायसवाल नहीं रहे,शोक की लहर
कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के पिता व रीना जायसवाल के ससुर पूर्व् जिला खाद्य अधिकारी सह अधिवक्ता कन्हैया लाल जायसवाल (लालूराम कालोनी) का 80 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। वे कटघोरा के पूर्व विधायक कृष्णालाल जायसवाल(कृष्णा गुरुजी) के भतीजे तथा कोरबा मुख्य मार्ग में प्रतिष्ठित व्यवसायी मधुर ड्रेसेस के संचालक विसाहू जायसवाल, विशाल जायसवाल के बड़े भाई थे। दिवंगत कन्हैया जायसवाल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र अजय जायसवाल, बजरंग, अमित व सुमित जायसवाल, पुत्री आभा व प्रतिभा जायसवाल सहित नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से नगरजनों, परिजनों- शुभचिंतकों, सहित मूल निवास ग्राम भिलाईबाजार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी अंतिम यात्रा शनिवार 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे निवास स्थान लालूराम कालोनी से मोती सागर पारा मुक्तिधाम के लिए प्रारम्भ होगी।🙏💐💐🙏