HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

​*एसईसीएल के भूविस्थापितों का महासम्मेलन कल 12 जनवरी को नराईबोध में,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 क्षेत्रों के प्रतिनिधि होंगे शामिल*

*​कोरबा/गेवरा:-*

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के भूविस्थापितों की एसईसीएल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कल 12 जनवरी 2026 को किया जा रहा है यह सम्मेलन कोरबा जिले के गेवरा क्षेत्र स्थित नराईबोध भूविस्थापित भवन में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश स्थित कोयला परियोजनाओं में विभिन्न संगठनों के द्वारा चलाये जा आंदोलन का फेडरेशन बनाकर एक साथ मिलकर रोजगार उचित मुआवजा पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं जैसी जायज मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया जाएगा और भूविस्थापित समस्याओं को लेकर आगामी दिनों में बिलासपुर मुख्यालय कोल इंडिया कोलकाता और कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।

छत्तीसगढ़ के गेवरा, दीपका, कुसमुंडा कोरबा रायगढ़ बैकुंठपुर विश्रामपुर भटगांव चिरमिरी और हसदेव क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सोहागपुर और जमुना-कोतमा क्षेत्र के विभिन्न संगठन के नेतृत्व किसान नेता हाईकोर्ट अधिवक्ता समाज सेवी और प्रभावित ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटेंगे ।

उक्ताशय की जानकारी देते हूए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने बताया है कि यह एक इतिहासिक सम्मेलन है जिसमें पहली बार एसईसीएल के सारे खदानों के प्रतिनिधि एक मंच में एकत्र हो रहे है और अपने अनुभवों को साझा करते हुए आगे की लड़ाई को मजबूती के लिए योजना बनायी जाएगी उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूर्ण कर कर ली गयी है ।