*कोरबा जिले के नरईबोध मे एसईसीएल स्तरीय भूविस्थापितों का सम्मेलन आयोजित,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 12 क्षेत्रों के प्रतिनिधि हुए शामिल,भूविस्थापित समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमे बिलासपुर मुख्यालय कोल इंडिया कोलकाता और कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में बड़े आंदोलन किया जाएगा*
*गेवरा//कोरबा:-*
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के भूविस्थापितों की एसईसीएल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरआत में महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और रुद्र दास ने स्वागत उद्बोधन किया उसके बाद ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कोयला खदानों के इतिहास और वर्तमान परिस्थिति पर विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत किया और आयोजन के सबन्ध में बताया ।
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश स्थित कोयला परियोजनाओं में विभिन्न संगठनों के द्वारा चलाये जा आंदोलन का फेडरेशन बनाकर एक साथ मिलकर रोजगार उचित मुआवजा पुनर्वास और बुनियादी सुविधाओं जैसी जायज मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया और तय किया गया है कि :-
▪️सभी संगठनों को मिलाकर एक मोर्चा एसईसीएल स्तरीय भूविस्थापित फेडरेशन बनाई जाएगी ।
▪️26 जनवरी को ग्राम सभाओं में भूविस्थापित समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव कराये जाएंगे ।
▪️अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सांसद विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों से हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र के साथ सीएमडी को पत्र सौंपा जाएगा ।
▪️भूविस्थापित समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसमे बिलासपुर मुख्यालय कोल इंडिया कोलकाता और कोयला मंत्रालय नई दिल्ली में बड़े आंदोलन किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ के गेवरा दीपका कुसमुंडा कोरबा रायगढ़ बैकुंठपुर विश्रामपुर भटगांव चिरमिरी और हसदेव क्षेत्रों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के सोहागपुर और जमुना-कोतमा क्षेत्र के विभिन्न संगठन के नेतृत्व किसान नेता हाईकोर्ट अधिवक्ता समाज सेवी और प्रभावित ग्रामीण उपस्थित हुये ।
सपुरन कुलदीप तिरिथ केशव सुरेश पटेल रममेलाल धीवर (मानिकपुर ) कोरबा क्षेत्र
बसन्त कंवर संतोष चौहान रविन्द्र जगत दीपका क्षेत्र
रुद्र दास महंत विजयपाल सिंह तंवर अनुसुइया राठौर ललित महिलांगे गेवरा क्षेत्र
भरत पटेल राजेश यादव कुसमुंडा क्षेत्र
भरत झारिया नरिहर दास रायगढ़ क्षेत्र
मंगेलश्वर अवदेश कुशवाहा बैकुंठपुर क्षेत्र
भागवेन्द्र तिवारी रामबाई जमुना कोतमा क्षेत्र
डॉ विनय शुक्ला हर्षवर्धन हसदेव क्षेत्र
भागवत दुबे चिरमिरी क्षेत्र
रमेश सिंह (पूर्व SDM) जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर सिंह रोशन नापित सत्यदेव साहू सोहागपुर क्षेत्र
अरुण कुमार वीरेंद्र सिंह विश्रामपुर क्षेत्र
बुधवार सिंह अमर साय भटगांव क्षेत्र ने सम्बोधन दिया ।






