HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*जिला पंचायत के लेखा अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य की पदोन्नति पर दी गई भावभीनी विदाई,रायपुर में स्थानांतरण*

कोरबा,

जिला पंचायत कोरबा के लेखा अधिकारी  सुबीर भट्टाचार्य की पदोन्नति एवं स्थानांतरण के अवसर पर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में सम्मानपूर्वक विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने श्री भट्टाचार्य को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ श्री नाग ने कहा कि  सुबीर भट्टाचार्य जिला पंचायत परिवार के अभिन्न सदस्य रहे हैं। वे लेखा कार्यों के कुशल जानकार, अनुभवी एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं, जिनकी सेवाओं से जिला पंचायत कार्यालय को निरंतर लाभ मिला है। उन्होंने श्री भट्टाचार्य के वरिष्ठ लेखाधिकारी पद पर पदोन्नत होने तथा उनके गृह नगर रायपुर में स्थानांतरण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सफल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री भट्टाचार्य के साथ कार्य करते हुए प्राप्त सुखद अनुभवों को साझा किया तथा उनके सरल स्वभाव और कार्यकुशलता की सराहना की।

अपने उद्बोधन में श्री सुबीर भट्टाचार्य ने कहा कि कोरबा जिले में उनका कार्यकाल अत्यंत सुखद एवं यादगार रहा है। उन्होंने जिला पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनपद पंचायत के सीईओ व स्टाफ के सहयोगात्मक कार्यव्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे पदोन्नति के साथ कोरबा से अविस्मरणीय स्मृतियां लेकर जा रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी तथा जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित रहे।