*प्रथम किश्त प्राप्त आवासों का निर्माण 30 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें : सीईओ जिला पंचायत,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सहित सभी योजनाओं में लाएं गति और गुणवत्ता,मनरेगा अंतर्गत आजीविका डबरी को बनाएं स्थायी आय का स्रोत,डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाकर सुनिश्चित करें सतत निगरानी*
कोरबा,
जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं—प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पीएम जनमन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन एवं जिला खनिज संस्थान न्यास – डीएमएफ के कार्यों की गहन समीक्षा बैठक ली।
बैठक में सीईओ श्री नाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ग्राम पंचायतवार विस्तृत समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आवास निर्माण कार्यों में प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रथम किश्त प्राप्त कर चुके सभी हितग्राहियों के आवास 30 मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण कराए जाएं। शून्य प्रगति वाले मैदानी अमले के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्होंने योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ एवं एसडीओ को नियमित समीक्षा और सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
सीईओ ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत पीवीटीजी परिवारों के आवासों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएमएफ मद से स्वीकृत जनहितैषी कार्यों जैसे- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवासीय परिसर आदि में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने तथा निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। श्री नाग ने एनआरएलएम के अंतर्गत वित्तीय समावेशन एवं प्रकरणों की बैंक स्वीकृति एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने को कहा।
मनरेगा की समीक्षा में सीईओ ने आजीविका डबरी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने, तकनीकी प्रणाली के माध्यम से गुणवत्ता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा अभिसरण के तहत कृषि, सब्जी उत्पादन, मछली पालन, सिंघाड़ा एवं मखाना उत्पादन जैसी गतिविधियों से ग्रामीणों की आय बढ़ाने के अवसर सृजित करने के निर्देश दिए। मनरेगा एवं अभिसरण से स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के साथ ही उत्कृष्ट कार्यों की सफलता की कहानी जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
पंचायत विभाग की समीक्षा में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के भवन निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने तथा केंद्रों में वीएलई की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण कर ऐप में प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व दोनों सुदृढ़ हों।
बैठक में कार्यपालन अभियंता आरईएस, उप संचालक पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी, एसडीओ आरईएस, जनपद पंचायत सीईओ, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के जिला व जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।






