HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*नगर सेना जिला कमांडेड अनुज कुमार एक्का के खिलाफ नगर सैनिकों ने खोल मोर्चा दिया है,जनरल परेड में महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी का गंभीर आरोप लगा है,नगर सैनिकों ने इसकी शिकायत विशाखा कमेटी में करते हुए कलेक्टर से कमांडेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की*

कोरबा,

नगर सेना जिला कमांडेड के खिलाफ नगर सैनिकों ने मोर्चा खोल दिया है। जनरल परेड में महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी का गंभीर आरोप लगा है। नगर सैनिकों ने इसकी शिकायत विशाखा कमेटी में करते हुए कलेक्टर से कमांडेड के खिलाफ एफआईआर की मांग की है।

महिला नगर सैनिकों ने विशाखा कमेटी में किए गए शिकायत पत्र में कहा है कि कमांडेड द्वारा उन्हें साप्ताहिक जनरल परेड में बुलाकार परेड ली जाती है। जनरल परेड के दौरान अगस्त में सामूहिक रूप से अलग अलग दिनांक में कमांडेड अनुज कुमार एक्का द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है। आरोप लगाया गया है कि कमांडेड द्वारा उन्हें बोला गया कि छोटे छोटे बच्चों को लेकर जनरल परेड में आते हो। बच्चे को पीठ पर बांधकर परेड करो। नौकरी करना है तो परेड करना पड़ेगा। साथ ही बच्चे के जन्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। अपमानजनक शब्द कहकर उन्हें अपमानित किया गया। कार्य स्थल पर कमांडेड द्वारा अपमानित व प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ महिला व पुरूष सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कमांडेड के खिलाफ जांचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सैनिकों ने बताया कि उन्हें 7 से 15 दिन के भीतर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।