HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़दुर्गबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*दीपका पुलिस द्वारा नगीनझोरखी हत्याकांड की गुत्थी को चंद घंटों में सुलझाने में मिली सफलता,हत्या कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी राहूल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 साल निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा,के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 103(1), 331(4), 238 BNS दर्ज कर भेजा जेल*

 

थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0)

दिनांक 17.01.2026
अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 103(1), 331(4), 238 BNS

दीपका पुलिस द्वारा नगीनझोरखी हत्याकांड की गुत्थी को चंद घंटों में सुलझाने में मिली सफलता

हत्या कारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी – 1. राहूल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 साल निवासी बांधाखार थाना पाली जिला कोरबा (छ०ग०)।

-00-

विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामकुमार साहु पिता राम विलास साहु उम्र 60 साल सा. वार्ड क. 01 नागिन झोरखी थाना दीपका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 16/01/2026 के शाम 6:00 से 7:00 बजे के मध्य मेरी लड़की नम्रता उम्र 23 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति घर में अकेले देख कर घर अंदर घुसकर धारदार हथियार से उसके चेहरे गला गर्दन में प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 31/2026 धारा 103(1),331(8) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में  पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा ०पु०से०) के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले जिला कोरबा एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री  विमल पाठक (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना की मदद लेकर संदेही राहूल जोगी पिता परसन जोगी उम्र 25 साल निवासी बांधाखार थाना पाली हा-मु- सिरकी खुर्द थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) को बाघा बॉर्डर हरदीबाज़ार रोड दीपका के पास घेराबंदी कर पकड़ा जो पूछताछ पर बताया कि मृतिका नम्रता साहू को दिनांक 16.01.2026 को शाम के समय उसे घर में अकेला पाकर हत्या करना कबूल किया जो आरोपी के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का कता धारदार हथियार एवं पहने कपड़े को जप्त किया गया आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।