*कोरबा पुलिस ने दोनों जगह के जुआ के फाड़ से 11 जुआडियान को पकड़ा गया,उरगा पुलिस ग्राम तरदा नदियाखार आम जगह में जुआ खेलने वाले 3 जुआरियों को पकड़ा गया,बालको पुलिस के द्वारा बाल को अस्पताल के पीछे आम जगह पर जुआ खेलते 08 आरोपी को पकड़ा गया,दोनों जगह के जुआ फाड़ से 8340 सहित 4 नग मोटर साइकिल कुल मसरूका लगभग 200000.00 (दो लाख रू) जप्त*
*➡️कोरबा पुलिस जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।*
*➡️दोनों जगह के जुआ के फाड़ से 11 जुआडियान को पकड़ा गया।*
*➡️उरगा पुलिस ग्राम तरदा नदियाखार आम जगह में जुआ खेलने वाले 3 जुआरियों को पकड़ा गया*
*➡️बालको पुलिस के द्वारा बाल को अस्पताल के पीछे आम जगह पर जुआ खेलते 08 आरोपी को पकड़ा गया।*
*➡️दोनों जगह के जुआ फाड़ से 8340 सहित 4 नग मोटर साइकिल कुल मसरूका लगभग 200000.00 (दो लाख रू) जप्त*
*➡️अन्य फ़रार जुआरियों की पतासाजी जारी है*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रवींद्र कुमार मीना के पर्यवेक्षक में त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में ग्राम तरदा नदियाखार में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अभिनव कांत बालको नगर के नेतृत्व में बाल को अस्पताल के पीछे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। दोनों थाना क्षेत्र के रेड कार्यवाही में कुल 11 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 8340.00 एवं 4 मोटर साइकिल क़ीमती lagbhag 200000.00 (दो लाख रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है।
*◼️थाना बालकों में पकड़े गए जुआडियान का नाम-*
(1) पी. राज शेखर पिता जी. बाल चनैय्या उम्र 24 वर्ष सा बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(2) वसीम पिता सहाबुद्दीन उम्र 25 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(3) चेयरमेन पिता केन्दो अजगल्ले उम्र 56 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(4) सहरता सिंह पिता श्याम लाल सिंह उम्र 49 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(5) नंद कुमार पिता हरि राम मोची उम्र 50 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे चालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(6) शिव विश्वास पिता नारायण विश्वास उम्र 32 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरवा (छ.ग.)
(7) पप्पू सोनकर पिता स्व. गोविंद सोनकर उम्र 35 वर्ष सा. बालको हास्पिटल के पीछे बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग.)
(8) मोहम्मद नौसाद पिता मोहम्मद सलाउद्दीन उम्र 20 वर्ष सा. परसाभाठा बालको, थाना बालको, जिला कोरबा (छ.ग)
*◼️थाना उरगा में पकड़े गए जुआडियान का नाम-*
(1) संतराम कर्ष पिता मानसायकर्ष उम्र 40 वर्ष निवासी बक्सरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा
(2) जितेंद्र कुमार पटेल पिता स्वर्गीय केवल प्रसाद उम्र 25 वर्ष सकिन तरदा थाना उरगा
(3) नेतराम पटेल पिता किशोरी लाल उम्र 34 वर्ष सकिन तरदा थाना उरगा
*जप्त वाहन*
(1)Splender Plus..c.g.12Bh.3452
(2)TVS raider .cg12BL 7746
(3)Honda splender CG12BB9024
(4)Hero hf deluxe CG 12 AY 7514।