*कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण,दायित्वों के जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को किया प्रेरित,नागरिकों के अपेक्षाओं पर खरा उतरने नई ऊर्जा, उमंग से करें कार्यः- कलेक्टर*

कोरबा
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री दुदावत ने इस मौके पर जिला कार्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना भी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति से संबंधित भाषण, गीत और कविता प्रस्तुत किए।
कलेक्टर श्री दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसने भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। कलेक्टर श्री दुदावत ने बताया कि हमारा संविधान अत्यंत सुदृढ़, समावेशी, न्याय, समानता एवं स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने सभी से संविधान के आदर्श मूल्यों को अपने जीवन और कार्य में अपनाने का आग्रह किया तथा कहा कि हमें नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नई ऊर्जा, उत्साह और उमंग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। सरकार और आम जनता की हमसे जो अपेक्षाएं है, उसे पूरा करने में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को नई ऊर्जा, उत्साह और उमंग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं शासकीय योजनाओं का उत्कृष्ट और बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कर आमजनों को लाभ पहुँचाने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, ओंकार यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर तुला राम भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


