HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News
अम्बिकापुरकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्गदेश – विदेशबस्तरबिलासपुररायपुरविशेष समाचार

*कोरबा 77 वे गणतंत्र दिवस में झंडा फहराए और वहां काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात किए गौतम अडानी पहुंचे ग्राम पताढ़ी,अडानी ग्रुप के आने से कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के उद्योग पत्तियो कि चिन्त बड़ गई है*

कोरबा 77 वे गणतंत्र दिवस में झंडा फहराए और वहां काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात किए गौतम अडानी पहुंचे ग्राम पताढ़ी
* पावर प्लांट विस्तार परियोजना का किया निरीक्षणकोरबा 77 वे गणतंत्र दिवस में झंडा फहराए और वहां काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात किए गौतम अडानी पहुंचे ग्राम पताढ़ी
* पावर प्लांट विस्तार परियोजना का किया निरीक्षण
कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर स्थापित और संचालित पावर प्लांट विस्तार परियोजना का निरीक्षण करने देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी 26 जनवरी ग्राम पताढ़ी स्थित अडानी पावर प्लांट पहुंचे। उन्होंने यहां प्रस्तावित पावर प्लांट विस्तार परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ परियोजना की प्रगति व भावी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण उपरांत गौतम अडानी पावर प्लांट कैंटीन पहुंचे, जहां उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन किया। कर्मचारियों से हुए इस आत्मीय संवाद ने पूरे प्लांट परिसर में सकारात्मक माहौल बना दिया। इस पहल से कर्मचारी खासे प्रभावित एवं उत्साहित नजर आए। बताया जा रहा हैं की अडानी पावर के लैंको प्लांट में विस्तार को लेकर तकनीकी और प्रशासनिक बिंदुओं पर विस्तार से मंथन हुआ। अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति, चुनौतियों और आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गौतम अडानी रायपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की थी। यह छत्तीसगढ कोरबा का दूसरा दौरान है अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में ₹65,000 करोड़ से ₹75,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी। इस निवेश में पावर, सीमेंट, शिक्षा और हेल्थकेयर सेक्टर शामिल हैं। प्रस्तावित निवेश योजना के तहत कोरबा, रायगढ़ और रायपुर क्षेत्रों में पावर प्लांट विस्तार को अहम माना जा रहा है। पताढ़ी पावर प्लांट का यह निरीक्षण उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। वही सरगुजा क्षेत्र मे कोयले कार्य आरंभ किया गया है उस कोयले का स्तेमाल पावर प्लांट मे किया जाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा राह है। अडानी ग्रुप के आने से कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के उद्योग पत्तियो कि चिन्त बड़ गई है। धन्यवाद