*स्वतंत्रता दिवस के आजादी का देश में 75 वे अमृत महोत्सव पर शक्ति केंद्र क्रमांक 29 पोडीबहार चौक में स्वतंत्रता संग्राम में शाहिद हुए देश के सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर माँ भारती को नमन किया*
देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव पर शक्ति केंद्र क्रमांक 29 पोडीबहार चौक में स्वतंत्रता संग्राम में शाहिद हुए देश के सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित कर माँ भारती को नमन किया और ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम गान गा कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। एवं मिठाई बांटकर इस दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आसपास के सभी आम नागरिक उपस्थित रहे और बड़े सम्मान पूर्वक अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ व्यक्त करते हुए भारत के आजादी को याद कर रहे थे कि हमारे भारत देश के कितने वीर सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत देश को एक नया राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका उनका रहा है हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली है इसके लिए कितनों ने बलिदान दिया है कितनों ने लहू भारत के धरती माता में बहया है तब जाकर हम आजाद हुए हैं हमारे भारत को 200 सै वर्षों तक अंग्रेजों ने गुलाम बनाकर रखा था उन गोरो से हमारे भारत माता के सच्चे सपूतों ने उनसे लड़ने का फैसला लिया और लंबी लड़ाई के बाद हमारा भारत देश आजाद हो पाया उसी के उपलक्ष में हम 15 अगस्त 1947 के बाद से लगातार आजादी का जश्न भारतवासी मनाते आ रहे हैं
जिसमें अनिल वस्त्रकार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीसी भाजपा,डॉ.राजेश राठौर मंत्री कोसाबाड़ी मण्डल,शक्ति केंद्र संयोजक शिव जायसवाल, सहसंयोजक मदन गोपाल साहू,बुधेन्द्र राजवाड़े,राजकुमार राठौर,रितेश साहू,बजरंग खड़िया,अनुराग सिंह ठाकुर,राजेश वस्त्रकार,मनटूटन राजवाडे,रेनू राजवाड़े के साथ हमारे स्वच्छता मित्र भाई व बहनों ने उपस्थिति दर्ज कराई