HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*भारतीय जनता पार्टी कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने नवनियुक्त छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  नारायण चंदेल से सौजन्य मुलाकात कर फूलों का गुलदस्ता देकर दी बधाई*

भारतीय जनता पार्टी कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल ने नवनियुक्त छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  नारायण चंदेल से सौजन्य मुलाकात कर फूलों का गुलदस्ता देकर दी बधाई

वरिष्ठ भाजपा नेता व भारतीय जनता पार्टी कोरबा के पूर्व जिला महामंत्री नवीन पटेल आज रायपुर भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  नारायण चंदेल जी से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल के नेता नारायण चंदेल को बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष के बदलाव के सवाल पर चंदेल ने कहा कि बदलाव सतत प्रक्रिया है। चंदेल ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सभी विधायक साथियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं नए नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि आने वाला कल चुनौती भरा समय मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार को उखाड़कर फेंकना संकल्प लिया गया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में शान से कमल खिलाना है यह हमारी विशेष प्राथमिकता रहेगी हम सब टीम भावना के साथ काम करेंगे।
चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की दशा और दिशा ठीक नहीं है। झूठे वादे कर जनता का जनादेश कांग्रेस ने पाया है, अभी तक जो कांग्रेश ने मेनिफेस्टो बनाए हैं उसे भी पूरा नहीं कर पाए हैं अब सरकार के पास गिने-चुने दिन ही रह गए हैं सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में जनाक्रोश है। सदन में हम संख्या में सिर्फ चौदह हैं, लेकिन सरकार को घुटने टेकने पर हमने मजबूर कर दिया। और आगे भी सदन में सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगे
नेता प्रतिपक्ष के बदलाव के सवाल पर चंदेल ने कहा कि बदलाव सतत प्रक्रिया है। चंदेल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेश के पैरों के नीचे ज़मीन खिसक चुकी है अब छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेश की काम को देखकर मन बना चुकी है कि अब आने वाले विधानसभा में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कराना है जिससे पूरे प्रदेश में चाहो मुखी विकास हो सके इसके लिए हम और हमारा पार्टी पूरे निष्ठा से प्रयास करेंगे पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे और संगठन को मजबूत करने का और प्रयास किया जाएगा की कहां कमी है कहां हम चक गए हैं उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा कांग्रेस की सरकार पूरी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है केंद्र की योजनाओं का भी सही ढंग से छत्तीसगढ़ राज्य में क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है केंद्र से मिलने वाली राशि आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है और ना ही आम जनता को लाभ मिल पा रहा है ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिसे आने वाले समय में जनता के बीच रखा जाएगा धन्यवाद