HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*सुरेंद्र शर्मा ,महेंद्र चंद्राकर ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य विभागों की ली समीक्षा*

*कृषक कल्याण परिषद की बैठक संपन्न*

*कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं अन्य विभागों की हुई समीक्षा*

कोरबा 18 अगस्त 2022/ छ.ग.राज्य कृषक कल्याण परिषद श्री सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषक कल्याण परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपाध्यक्ष श्री महेंद्र चंद्राकर भी मौजूद रहे। बैठक में गोठान प्रबंधन, एजेण्डा कृषि आदान व्यवस्था, जल संसाधन तथा इसका उपयोग एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित गोठानों की गतिविधियों की समीक्षा एवं कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, जलसंसाधन विभाग, क्रेडा विभाग, पशुचिकित्सा सेवा विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, जिला विपणन विभाग, रेशम विभाग, बीज निगम आदि के विभागीय योजनाओं की लक्ष्य एवं पूर्ति की समीक्षा भी की गई। बैठक में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहा की जिले में संचालित गोठानों में वहां की भौगोलिक स्थिति एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुये सभी गोठानों में ग्राफ्टेड चार, काजू, आम, अमरूद, जामून के पौधे लगाये जायें ताकि गोठानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके । तथा किसानों को भी इन पौधों को खेतों की मेढ़ों पर लगाने प्रोत्साहित किया जावे। छोटे-छोटे तालाबों का निर्माण कर मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जावे ताकि कृषकों के आर्थिक स्तर में सुधार हो सके। पशु पालन विभाग को कृषकों की मांग अनुसार बटेर एवं
कडकनाथ उपलब्ध कराने के साथ-साथ नस्ल सुधार के लिये बधियाकरण शतप्रतिशत करने विभाग को विभाग को कहा गया। सभी विभाग शासन की मंशानुसार गोठानों में अपने-अपने विभागीय योजनाओं के प्रावधान
अनुसार गोठान की उन्नति के लिये कार्य करे। साथ ही सभा कक्ष में उपस्थित जिले के कृषकों से भी गोठानों में किये जा रहे कार्यो एवं विभागीय योजनाओं में दिये जाने वाले अनुदानों के संबंध में चर्चा की गई।
अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कोरबा जिले में वन क्षेत्र की अधिकता होने के कारण रेशम कीट पालन, वन उपज गतिविधियां, लाख उत्पादन एवं स्व सहायता समूह द्वारा गौमूत्र से तैयार जैविक किटनाशक का अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री नूतन कंवर द्वारा भी गोठान अंतर्गत किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया गया। बैठक में प्रमुख रूप से श्री अमन पटेल सदस्य छ.ग. राज्य कृषक कल्याण परिषद, श्रीमति शिवकला क्षत्रपाल सिंह कंवर अध्यक्ष जि.पं., श्री गणराज सिंह कंवर सभापति कृषि स्थाई समिति, श्री विकास मिश्रा संयुक्त संचालक कृषि छ.ग. राज्य कृषक कल्याण परिषद, उप संचालक कृषि कोरबा श्री अनिल शुक्ला एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी
मौजूद रहे।