कबाड़ चोरों की बढ़ी सक्रियता,पुराना खिलाड़ी मैदान में
निशाने पर जलापूर्ति पाइप लाइन, हरकत से जनसुविधा हो रही प्रभावित
कोरबा। नए पुलिस कप्तान की सख्ती से जहां अपराधी भूमिगत होने लगे है। अपराधियों पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है। इसके बावजूद इन दिनों कबाड़ चोरी के पुराने खिलाड़ी के मैदान में आने की सूचना भी मिल रही है। विश्वस्त सूत्र बताते है कि कबाड़ चोरी के सरगना ने एक बार फिर अपना धंधा शुरू कर दिया है। जिससे जिले में कबाड़ चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। खदान व अन्य स्थानों से चोरी के अलावा अब वे जनसुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी प्रभावित कर रहे है। चोरों की इस हरकत से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी कालोनी में जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को चोर तोड़ कर पार कर रहे हैं। जिससे कालोनी में जलापूर्ति भी बाधित हो रही है। चोरों की इस हरकत से कालोनीवासी परेशान हैं। एचटीपीपी संयंत्र के वाटर फिल्टर प्लांट से कालोनी में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। नई और पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई का काम किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने इस पाइप लाइन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के कई स्थानों से पाइप लाइन चोरी कर लिया गया है। नई और पुरानी पाइप लाइन चोरी करने की वजह से कालोनी में आपूर्ति भी बाधित होती रहती है। वहीं कालोनीवासी बताते हैं कि पाइप लाइन तोडऩे की आवाज रात में घरों तक आती है। जिससे उन्हें परेशानी होती है। विभाग के अफसर भी चोरों की इस हरकत से परेशान हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इसकी मौखिक सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है। जिसके बाद से फिलहाल चोरी की घटना सामने नहीं आई है।
कुसमुंडा में भी ऐसी ही हरकत
विगत कुछ माह पूर्व कबाड़ चोरों द्वारा कुसमुंडा क्षेत्र में भी इसी तरह की सक्रियता देखने को मिली थी। एसईसीएल कुसमुंडा की कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाइन को वे तोड़कर पार कर रहे थे। स्थानीय कॉलेज के सामने कॉफी लंबी पाईप लाइन को चोरों ने पार कर दिया था। जिससे कॉलोनियों में लगातार पेयजल आपूर्ति बाधित रही थी। इसके अलावा कुसमुंडा वाटर फिल्टर प्लांट में भी कई बार चोर वारदात को अंजाम दे चुके है।