HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

दिव्या काकरान कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर तहसील क्षेत्र के पुरबालियान गांव की पहलवान दिव्या काकरान (Divya Kakran) का चयन कॉमनवेल्थ गेम्स ( Common Wealth Games) के लिए भारतीय टीम में हुआ है। वह 68 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) सेंटर में सोमवार को कॉमनवेल्थ खेल में चयन के लिए कुश्ती खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ। दिव्या ने हरियाणा की पहलवान सोनिका हुड्डा, नैना, राधिका व निशा दाहिया को हराकर भारतीय टीम में जगह पक्की की है। दिव्या ने स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य मिलाकर अब तक 78 पदक जीते हैं।

पहलवान दिव्या काकरान के पिता सूरजवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 28 जुलाई से आठ अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में दिव्या देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है।