*दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन 06 सितम्बर को सियान सदन ओपन थिएटर घंटाघर में*
दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन 06 सितम्बर को सियान सदन में
कोरबा 29 अगस्त 2022 – कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में 01 सितम्बर से 06 सितम्बर 2022 तक कोरबा जिले के विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं विकासखण्ड मुख्यालयों में एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, 06 सितम्बर 2022 का नगर पालिक निगम केारबा के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत सियान सदन में यह शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 01 सितम्बर को मंगलभवन पाली, 02 सितम्बर को सदभावना भवन कटघोरा, 03 सितम्बर को सदभावना भवन करतला, 04 सितम्बर को सदभावना भवन पोड़ीउपरोडा एवं 05 सितम्बर को ग्राम पंचायत भवन भैसमा में शिविर आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए हितग्राही को आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, बी.पी.एल.कार्ड आदि पहचान प्रमाण पत्र तथा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ में लाना होगा। इसी प्रकार हितग्राही की सभी स्त्रोतों से मासिक आय 22500 रूपये प्रतिमाह से कम होना चाहिए, हितग्राही राजस्व विभाग, सांसद, विधायक या ग्राम प्रधान के द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।