HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*युवा कांग्रेस ने बांकीमोगर एसईसीएल हॉस्पिटल की अव्यवस्था को सुधारने को लेकर दिया कोरबा सीजीएम को ज्ञापन पत्र*

कोरबा,

बाकी मोगरा हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी को लेकर जूझ रहा है ,दवाइयों की कमी, की आपूर्ति करने की मांग अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी।

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में
बांकी मोंगरा एसईसीएल हॉस्पिटल में भारी मात्रा में दवाइयों की कमी,मेडिकल स्टाफ की कमी, अनुभवहीन व्यक्ति जिसको जानकारी नही ऐसे स्टाफ से इंजेक्शन लगवाना इन सभी मामलों पर त्वरित कार्यवाही की मांग को लेकर कोरबा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को एक लिखित में पत्र सौपा एव त्वरित कार्यवाही की मांग की गई जिससे बाकीमोगरा एसईसीएल मे कार्यरत मजदूरों के परिजनों को सही इलाज समय रहते मिल सके एवं मरीजों को दवाई,गोली,इंजेक्शन,का लाभ समय रहते मिल सके उनके साथ एवं उनके परिवार के साथ स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार की कोई गंभीर लापरवाही ना बरता जाए क्योंकि जो मजदूर एसईसीएल में काम करते हैं उनका अधिकार है साथ ही आसपास क्षेत्र के लोगों का भी अधिकार है कि वहां के हॉस्पिटल में जाकर इलाज अच्छे से कराया जा सके अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी युवा कांग्रेस की ओर से एसईसीएल प्रबंधन को दी गई है।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — हमारे द्वारा देखा गया है कि एसईसीएल प्रबंधन बांकी मोंगरा हॉस्पिटल के मामले पर पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है जिन्होंने आज तक नर्स कि पढ़ाई नही किये है उनको नर्स का कार्य करवाया जा रहा है,दवाई के मामले पर तो ग्लूकोज की बोतल हो या इंजेक्शन सारी चीजें बाहर से लेना पड़ता है और स्टाफ तो न के बराबर है आखिर कब तक ऐसी लापरवाही बरती जायेगी खुद के कर्मचारियों को मूलभूत की सुविधाओ से वंचित कर दिया जा रहा है हमारे द्वारा आज सीजीएम कोरबा क्षेत्र से मुलाकात करके समस्याओं को रखा गया एवं निराकरण करने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा ने कहा की — जब तक खदान खुला था तब तक हॉस्पिटल को अच्छे से चलाया गया परंतु जबसे हॉस्पिटल बन्द हुआ है तबसे लापरवाही अपने चरम सीमा पर है इन सभी मामलों पर हम कार्यवाही की मांग करते है।

इस अवसर पर प्रमुखरूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,बबलू मारवा,रितेश पांडेय,सचिन शुक्ला,जय किशन पटेल अनूप पासवान और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।