HO – TP Nagar Korba(CG)

finalLogo
Breaking News

*आदतन आरोपी राम लाल यादव को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार*

*कोरबा*
*चौकी-हरदीबाजार *
*थाना-कुसमुंडा*
*◆अपराध क्रमांक 499/2022 धारा:- 294, 506, 324, 326 भादवि.*
*◆आदतन आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार*
*◆पूर्व में भी कई बार भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर*
*◆आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब किया गया जप्त*
*◆आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

*नाम पता आरोपी:-*
*रामलाल यादव पिता स्व. समारू राम यादव उम्र 40 वर्ष साकिन सराईसिंगार चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.10.2022 को प्रार्थी प्रकाश यादव पिता हिरावन यादव ग्राम सराईसिंगार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर करीब 01ः30 बजे अपने घर के बाहर गली में खड़ा था उसी समय घर के सामने रहने वाला रामलाल यादव हाथ में परसूल (हसिया) लेकर गली में मॉ बहन की गंदी गंदी गाली दे रहा था, प्रार्थी द्वारा मना करने पर मॉ बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए हाथ में रखे परसूल (हसिया) से जान सहित मार दूंगा कहते हुए प्रार्थी को परसूल से मार दिया जिससे प्रार्थी के सिर व नाक के नीचे कटकर खून निकलने लगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 449/2022 धारा 294, 506, 324, 326 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना के संबंध में *पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक वर्मा* को अवगत कराने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निदेर्षित किया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की पता तलाश कर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिससे आरोपी रामलाल यादव का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 09.10.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. प्रदीप यादव,प्र आर ओमप्रकाश डिकसेना, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*