माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से रेत माफियाओ में दहशत का माहौल
आज दिनांक 10-11-2022 को कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार तथा जिला खनि अधिकारी के निर्देशानुशार अवैध रेत परिवहन में कार्यवाही करते हुए कुल ४ ट्रैक्टर पकड़ा गया जिसमे सीतामणि से १ ट्रैक्टर ( जॉनडियर सोल्ड) को कलेक्टर परिसर में तथा गेवरा से १ ट्रैकर ( CG 12 AB 2847), कपाटमुड़ा से १ ट्रैक्टर ( CG 12 AY 3661 ), कूसमुंडा से १ ट्रैक्टर ( CG AX 1676 ) को जप्ती करके हरदीबाजार नाका में अभिरक्षा में रखा गया है कल 9:11 2022 को अवैध रेत परिवहन में कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी से एक ट्रैक्टर सीजी 12 बीएफ 9923 को उरगा नाका में तथा छुरा कछार से एक ट्रैक्टर सोनालिका सोल्ड को जब्ती करके हरदी बाजार माइनिंग नाका मैं अभी रक्षक में रखा गया है खनिज विभाग के दोनों कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है दोनों कार्रवाई जिसमे MMDR एक्ट १९५७ के धारा २१ के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी
लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन कर अधिक दामों में बेचने का जो गोरखधधा धंधा चल रहा था उसमें माइनिंग विभाग नियंत्रण करने में लगी हुई है विभाग के सभी अधिकारियों का थोक के भाव में तबादला हो जाने के कारण नए अधिकारी एवं कर्मचारी पदस्थ होने के बाद से उन्हें भौगोलिक परिस्थिति के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण रेत चोरों के हौसले बुलंद थे अब धीरे-धीरे माइनिंग विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरे जिले के रेत खदानों का दौरा कर रहे हैं नदी नालों का दौरा कर रहे हैं और कार्रवाई भी किया जा रहा है देखना है कि आगे कार्रवाई जारी रहने से माइनिंग विभाग और रेत माफियाओं का क्या होता है। वह तो समय ही बताएगा।